Video: वैसे तो भारत में कई खतरनाक सडकें हैं, जिन पर चलना हादसों और मौत को दावत देना है। आज हम देश की ऐसी ही कुछ खतरनाक सड़कों के बारे में आपको बताने वाले हैं। भारत में तीन सबसे खतरनाक सड़कें हैं। ये सड़कें खतरनाक होने के साथ-साथ दुनिया के सबसे ऊंचे रास्तों में भी गिनी जाती हैं। जानते हैं कि ये सड़कें कौन से राज्यों में हैं?
जोजिला पास रोड (Zojila Pass Road)
भारत की खतरनाक सड़कों में सबसे पहले नंबर पर जोजिला पास रोड है। ये रास्ता कश्मीर को लद्दाख को जोड़ता है। ये सड़क 3500 मीटर की ऊंचाई पर बनी है। यहां तापमान जीरो से माइनस 45 डिग्री तक चला जाता है। इस सड़क पर चलना अपने आप में जोखिम भरा हुआ है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
किश्तवार-कैलाश रोड (Kishtwar Kailash Road)
दूसरे नंबर पर किश्तवार-कैलाश रोड आती है। ये सड़क नेशनल हाईवे 244 का एक हिस्सा है। ये सड़क चिनाव नदी के साथ-साथ चलती है। इस सड़क पर 11000 फीट की ऊंचाई पर बेहद खतरनाक मोड़ भी बना हुआ है। यहां पर वाहन चलाते समय जरा सी भी चूक मौत को दावत दे सकती है।
कोली हिल्स रोड (Kolli Hills Road)
तीसरे नंबर पर तमिलनाडु की कोली हिल्स रोड आती है। ये सड़क इतनी खतरनाक है कि इसे मौत का पहाड़ या फिर मौत के हाईवे के नाम से भी जाना जाता है। इस हादसे पर जोखिम को इस बात से ही आंका जा सकता है कि यहां 70 हजार से ज्यादा तीव्र मोड़ हैं। यहां हर साल कई जानें जाती हैं।