श्रीनगर से आसिफ सुहाफ की रिपोर्ट: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को दो दिन के निजी दौरे पर कश्मीर पहुंचे हैं। यहां वह पर्यटन स्थल गुलमर्ग में स्कीइंग करते नजर आए। इससे पहले 29 जनवरी को राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर श्रीनगर आए थे और इस दौरान उन्होंने लालचौक पर तिरंगा फहराकर था।
केबल कार की सवारी की और स्कीइंग के लिए अफरवाट गए
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता गुलमर्ग स्कीइंग रिसॉर्ट के रास्ते में टंगमर्ग शहर में थोड़ी देर के लिए रुके। इस दौरान उन्होंने मीडिया से अधिक बात नहीं की और लोगों को दूर से “नमस्कार” कहकर अभिनंदन किया। गुलमर्ग में राहुल गांधी ने प्रसिद्ध गोंडोला केबल कार की सवारी की और स्कीइंग के लिए अफरवाट गए।
और पढ़िए – वोट डालने के बाद CM माणिक साहा बोले- भाजपा भरोसे के साथ फिर बनाएगी सरकार
निजी समारोह में शामिल होने की संभावना
स्कीइंग के लिए ढलान पर जाने से पहले कांग्रेस नेता ने वहां मोजूद अन्य पर्यटकों के साथ सेल्फी खिंचवाई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी निजी दौरे पर हैं और घाटी में उनके एक निजी समारोह में शामिल होने की संभावना है। इससे पहले सोमवार की देर रात राहुल गांधी का वाराणसी दौरा रद्द हो गया था।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें