---विज्ञापन---

देश

‘धनखड़ साहब कहां हैं?’, उपराष्ट्रपति चुनाव के बीच कांग्रेस नेता ने पूछा सवाल

Vice President Election: 2024 के उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन और INDIA के पी. सुदर्शन रेड्डी के बीच मतदान जारी है। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को अचानक इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यह चुनाव आवश्यक हो गया। कांग्रेस नेता सचिन पायलट और जयराम रमेश ने धनखड़ के अचानक इस्तीफे और उनकी असामान्य चुप्पी को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Sep 9, 2025 15:29
Sachin Pilot
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

Vice President Election: आज उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन हैं तो वहीं इंडिया की तरफ से पी. सुदर्शन रेड्डी मैदान में हैं। मतदान शुरू हो चुका है, शाम तक नतीजे भी सामने आ जाएंगे और देश को नया उपराष्ट्रपति मिल जाएगा। हालांकि, कांग्रेस ने पूर्व उपराष्ट्रपति को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता सचिन पायलट और जयराम रमेश ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर सवाल उठाए हैं।

सचिन पायलट ने कहा है कि धनखड़ साहब को जिस तरह से पद छोड़ना पड़ा, उन्हें अचानक कार्यकाल के बीच पद छोड़ना पड़ा लेकिन कोई बयान सामने नहीं आया है। उन्होंने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पद छोड़ा है, यह सब पहली बार हुआ है। इतने बड़े पद पर रहे व्यक्ति का ऐसे अचानक गायब हो जाना हैरान करता है। आज नहीं तो कल इस राज से पर्दा जरूर उठेगा। हमारे उम्मीदवार (पी. सुदर्शन रेड्डी) मजबूत हैं और हमें उम्मीद है कि वे जीतेंगे।

---विज्ञापन---

जयराम रमेश ने भी उठाए सवाल

वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा, ’50 दिन बीत जाने के बाद भी जगदीप धनखड़ ने अपनी असामान्य चुप्पी साध रखी है। आज जब उनके उत्तराधिकारी के लिए चुनाव चल रहा है, राष्ट्र उनके अभूतपूर्व और अप्रत्याशित इस्तीफे के बाद उनके मुखर होने का इंतजार कर रहा है। उन्होंने मोदी सरकार द्वारा किसानों की घोर उपेक्षा और सत्ता में बैठे लोगों के ‘अहंकार’ से उत्पन्न खतरों आदि पर चिंता व्यक्त की थी।’

यह भी पढ़ें : Vice President Election: PM मोदी से शशि थरूर तक… देखें किस-किस ने किया मतदान?

बता दें कि 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति के पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यह चुनाव जरूरी हो गया है। इस्तीफे में जगदीप धनखड़ ने अपने स्वास्थ्य का जिक्र किया था। हालांकि इसके बाद वह किसी भी कार्यक्रम में नजर नहीं आए हैं। इसे लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है।

First published on: Sep 09, 2025 10:13 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.