---विज्ञापन---

देश

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के AIIMS में भर्ती

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत रात में अचानक से खराब हो गई। आनन-फानन में उन्हें एम्स अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Mar 9, 2025 10:17
Vice President Jagdeep Dhankhar
Vice President Jagdeep Dhankhar

VP Jagdeep Dhankhar Health Update: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत अचानक से खराब हो गई। उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है। खबरों की मानें तो बीती रात 2 बजे के आसपास उपराष्ट्रपति के सीने में अचानक से दर्द शुरू हुआ और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। 73 वर्षीय जगदीप धनखड़ को फौरन एम्स अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टर्स ने उन्हें भर्ती करने की सलाह दे दी। एम्स में उनका इलाज चल रहा है।

CCU में किया गया भर्ती

AIIMS अस्पताल में कार्डियोलॉजी विभाग के हेड डॉक्टर राजीव नारंग ने उपराष्ट्रपति की हेल्थ अपडेट साझा की है। उनका कहना है कि जगदीप धनखड़ी की हालत में अब काफी हद तक सुधार है। उन्हें CCU (Critical Care Unit) में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों की पूरी टीम उन पर नजर रखे हुए है। अब उनकी सेहत पहले से बेहतर है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- 1996 में आज के दिन ही भारत ने उड़ाए थे पाकिस्तान के छक्के, जीता था World Cup मैच

रात को बिगड़ी तबीयत

बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बीती रात तकरीबन 2 बजे बेचैनी शुरू हुई और कुछ ही देर बाद उनके सीने में अचानक से दर्द उठने लगा। उपराष्ट्रपति की हालत बिगड़ने लगी। ऐसे में परिजन उन्हें एम्स अस्पताल ले गए। उपराष्ट्रपति की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें फौरन एडमिट कर लिया गया। अब उनकी हालत पहले से बेहतर है।

यह भी पढ़ें- फिल्मों और शादी को लेकर क्या बोलीं हर्षा रिछारिया? महाकुंभ में वायरल होने से क्या असर

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Mar 09, 2025 10:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें