बचाव कार्यों का जायजा लेने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पिछले 7-8 दिनों से हम पीड़ितों को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। उन्हें जल्द से जल्द बाहर निकालना उत्तराखंड सरकार और भारत सरकार की प्राथमिकता है। हमनें यहां काम कर रहे संबंधित अधिकारियों के साथ घंटे भर तक बैठक की है। हम 6 वैकल्पिक विकल्पों पर काम कर रहे हैं और भारत सरकार की विभिन्न एजेंसियां यहां काम कर रही हैं। पीएमओ से भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सुरंग विशेषज्ञों और बीआरओ अधिकारियों को भी बुलाया गया है। हमारी पहली प्राथमिकता फंसे हुए पीड़ितों को भोजन, दवा और ऑक्सीजन उपलब्ध कराना है।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue operation | Union Minister Nitin Gadkari says "From the last 7-8 days, we are trying everything possible to rescue the victims. It is the priority of the Uttarakhand Govt and the Govt of India to bring them out as early as possible.… pic.twitter.com/PKUwGBAdI7
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 19, 2023
इस बीच सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन ने कहा कि सुरंग में बिजली और पानी की कमी है। 2 किमी. की जगह है। पहले दिन से हम 4 इंच के पाइप के जरिए खाना भेज रहे हैं। सूरज की रोशनी वहां नहीं पहुंच रही है, हम डॉक्टरों के सुझाव के अनुसार विटामिन बी, विटामिन सी और अवसादरोधी दवाएं भेज रहे हैं। ये लोग लंबे समय से सुरंग में काम कर रहे हैं, इसलिए उनमें कोई निराशा नहीं है, और वे बाहर आने के लिए उत्सुक हैं। इसमें कुछ समय लगेगा, लेकिन हम अंततः उन्हें बाहर निकाल लेंगे।
#WATCH | Delhi: On the Uttarkashi Tunel incident, Secretary, Ministry of Road and Transport Anurag Jain says, "There is electricity and water in the tunnel. There is a space of 2 km… Since the first day, we have been sending food through the 4-inch wall. As sunlight is not… https://t.co/OYGGrjUUNI pic.twitter.com/iCpA6QtpDV
— ANI (@ANI) November 19, 2023
बता दें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में दिवाली की सुबह धंसी टनल में फंसे मजदूरों को अब तक नहीं बचाया जा सका है। ऐसे में आज फिर से ऑपरेशन शुरू होगा। पिछले 7 दिनों में 4 ड्रिलिंग मशीनें फेल हो चुकी हैं। ऐसे में अब रेस्क्यू ऑपरेशन में जूटी एजेंसिया एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पीडब्ल्यूडी और आईटीबीपी एक साथ पांच ओर से ड्रिलिंग करेंगी।
ऐसे चलेगा ऑपरेशन
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सुरंग में फंसे लोगों को पाइप लाइन के माध्यम से भोजन पहुंचाया जा रहा है।।#TunnelCollapse #UttarakhandTunnelpic.twitter.com/d8z2gIhfhk
— Harish Mali (@HarishMali06) November 16, 2023