उत्तरकाशी से राहुल प्रकाश की रिपोर्ट
Uttarkashi Tunnel Collapse Latest Updates : उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए दिन-रात रेस्क्यू ऑपरेशन कामयाब हो गया। 41 मजदूर सुरंग से बाहर आ गए हैं। मजदूरों के लिए डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस पहले से तैनात थी। मजदूरों को सकुशल एम्बुलेंस से अस्पताल लेकर जाया जा रहा है। 17 दिन का इंतजार खत्म हो गया। उत्तरकाशी में बचाव कार्य जुटे नोडल अधिकारी ने फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकालने के लिए टीमों का आभर जताया।
"Hoping for good news by evening": Nodal Officer for Silkyara rescue raises hope of early evacuation of trapped labourers
Read @ANI | https://t.co/vE8UF23uUt pic.twitter.com/ZqZVyLDofn
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) November 28, 2023
सिल्कयारा सुरंग बचाव अभियान पर अतिरिक्त सचिव तकनीकी, सड़क और परिवहन महमूद अहमद ने कहा कि 55.3 मीटर की ड्रिलिंग हो गई है। लगभग 4-5 मीटर और बचा है। शाम तक हमें कुछ अच्छी खबर मिल सकती है। वहीं, माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने कहा कि हम शाम 5 बजे तक कुछ परिणाम देखने की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं, सुरंग के प्रवेश द्वार पर NDRF कर्मी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस के साथ एनडीआरएफ की टीम भी सुरंग के अंदर जा रही है।
#WATCH उत्तरकाशी, उत्तराखंड: सिल्कयारा सुरंग बचाव अभियान पर अतिरिक्त सचिव तकनीकी, सड़क और परिवहन महमूद अहमद ने कहा, "…55.3 मीटर की ड्रिलिंग हो गई है…लगभग 4-5 मीटर और बचा है…शाम तक हमें कुछ अच्छी खबर मिल सकती है…" pic.twitter.com/wnA3Z3BJv3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
#WATCH उत्तरकाशी (उत्तराखंड) सुरंग बचाव | माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने कहा, "…हम शाम 5 बजे तक कुछ परिणाम देखने की उम्मीद कर रहे हैं। 2-3 मीटर बचे हैं…" pic.twitter.com/EcK2CT86lI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
अर्नोल्ड डिक्स ने की पूजा-अर्चना
अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों की सुरक्षित निकासी के लिए सुरंग के मुख्य द्वार पर बने एक मंदिर में पुजारी के साथ पूजा की।
#WATCH उत्तरकाशी सुरंग बचाव | अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों की सुरक्षित निकासी के लिए सुरंग के मुख्य द्वार पर बने एक मंदिर में पुजारी के साथ पूजा की। pic.twitter.com/H8gWGzNezT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
सिलक्यारा टनल में चल रहे बचाव अभियान पर केंद्र और राज्य सरकार की नजरें बनी हुई हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खुद सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए जारी बचाव अभियान का निरीक्षण किया है। उन्होंने सुरंग के प्रवेश द्वार पर स्थित बाबा बौखनाग के मंदिर पर पूजा-अर्चना की और सभी मजदूरों के सकुशल बाहर निकलने की प्रार्थना की है।
यह भी पढ़ें : Uttarkashi Tunnel Collapse Updates : मजदूरों से सिर्फ 5-6 मीटर दूर, मैनुअल ड्रिलिंग का पहला Video आया सामने
News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ
सीएम धामी ने मैन्युअल ड्रिलिंग में लगे मजदूरों से की बात
सीएम धामी ने उत्तरकाशी टनल में चल रही मैन्युअल ड्रिलिंग से जुड़ी पूरी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ने रेस्क्यू माइनिंग में लगे श्रमिकों से वार्ता की और इस कार्य के लिए उनकी प्रशंसा की है। साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने अफसरों से सुरंग में फंसे श्रमिकों और उनके परिजनों के बीच संवाद जारी रखने के निर्देश दिए हैं. आपको बता दें कि इससे पहले सीएम धामी घटनास्थल का दौरा कर चुके हैं। उत्तराकाशी के अंदर पिछले 17 दिनों से 41 मजूदर जिंदगी और मौत के बीच फंसे हुए हैं। उन्हें निकालने के लिए लगातार प्रयास जारी है, लेकिन बार-बार कुछ चुनौतियां सामने आ रही हैं।
#WATCH उत्तरकाशी सुरंग हादसे के बचाव कार्य पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया, "लगभग 52 मीटर पाइप अंदर जा चुका है, लगभग 57 मीटर तक पाइप को अंदर धकेलना है। इसके बाद एक पाइप और लगेगा…पहले स्टील आदि मिल रहा था, जो अब कम हो गया है। अब सीमेंट का कंक्रीट मिल रहा है… pic.twitter.com/dTtQKOT0hI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
52 मीटर तक हो चुकी है ड्रिलिंग : धामी
उत्तरकाशी सुरंग हादसे के बचाव कार्य पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि लगभग 52 मीटर पाइप अंदर जा चुका है, लगभग 57 मीटर तक पाइप को अंदर धकेलना है। इसके बाद एक पाइप और लगेगा। पहले स्टील आदि मिल रहा था, जो अब कम हो गया है। अब सीमेंट का कंक्रीट मिल रहा है जिसे कटर से काट रहे हैं।
VIDEO | "I just feel good. The drilling on top of the mountain is coming along perfectly, in the tunnel, it's coming along very well. I have never said 'I feel good' before. I might have heard they (trapped workers) are playing cricket," says international tunnelling expert… pic.twitter.com/rg1LLKCG43
— Press Trust of India (@PTI_News) November 28, 2023
टनल में फंसे मजदूर खेल रहे हैं : अर्नोल्ड डिक्स
अंतर्राष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स का कहना है कि मैं अब अच्छा महसूस कर रहा हूं। पहाड़ के ऊपर से ड्रिलिंग सही तरीके से हो रही है। मैंने सुना है कि टनल में फंसे मजदूर अंदर क्रिकेट खेल रहे हैं।
पीएम मोदी ने सीएम धामी से की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को फिर सीएम धामी को फोन कर उत्तरकाशी सुरंग में फंसे श्रमिकों के राहत और बचाव कार्य के संबंध में जानकारी ली है. पीएम मोदी ने ड्रिलिंग से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर कहा कि अंदर फंसे श्रमिकों के साथ ही बाहर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे लोगों की सुरक्षा पर भी फोकस किया जाए. साथ ही उन्होंने आगे की रणनीति पर चर्चा की। इस पर सीएम धामी ने पीएम मोदी को मैन्युअल ड्रिलिंग से संबंधित कार्यों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि टनल से मजदूरों को निकालने के बाद की सारी तैयारी कर ली गई है. घटनास्थल पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के साथ डॉक्टरों की टीम तैनात है। सभी अफसरों को अलर्ट कर दिया गया है।
वीके सिंह ने लिया जायजा
केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह भी उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बचाव दल के पास पहुंचे हैं।
#WATCH उत्तरकाशी सुरंग बचाव | केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) और पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे सिल्क्यारा सुरंग से बाहर आए।
उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया कि सुरंग के अंदर पाइप डालने का काम पूरा हो गया है और जल्द ही सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया… pic.twitter.com/5Ga3oPEzHn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) और पूर्व पीएमओ सलाहकार भास्कर खुल्बे सिल्कयारा सुरंग में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेकर बाहर आ चुके हैं। बता दें कि बचाव अभियान अपने अंतिम चरणों में है।