Uttarakhand tunnel rescue: पिछले 17 दिनों से टनल में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस खबर के बाद पूरा देश खुशी से झूम रहा है। बचावकर्मियों ने जीतोड़ मेहनत करके मजदूरों को बाहर निकालने में आखिरकार सफल हुए। रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता पर पीएम मोदी ने कहा है कि यह भावुक कर देने वाला पल है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी मजदूरों के सुरक्षित बाहर आने पर खुशी जाहिर की है। यहां देखें रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता पर किसने क्या कहा?
पीएम मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता पर एक्स पर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, ”उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है। टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। यह अत्यंत संतोष की बात है कि लंबे इंतजार के बाद अब हमारे ये साथी अपने प्रियजनों से मिलेंगे। इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में जिस संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है। मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं। उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है। इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है।”
उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है।
टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
---विज्ञापन---यह अत्यंत…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 28, 2023
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बचावकर्मियों को दी बधाई
मजदूरों को बाहर आने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि मुझे यह जानकर राहत और खुशी महसूस हो रही है कि सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को बचा लिया गया है। उन्होंने उन टीमों और सभी विशेषज्ञों को बधाई दी है जिन्होंने श्रमिकों को बाहर निकालने में जीतोड़ मेहनत की।
I feel relieved and happy to learn that all the workers trapped in a tunnel in Uttarakhand have been rescued. Their travails over 17 days, as the rescue effort met with obstacles, have been a testament of human endurance. The nation salutes their resilience and remains grateful…
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 28, 2023
नितिन गडकरी ने भी जाहिर की खुशी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर आने पर खुशी जाहिर की है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए नितिन गडकरी ने कहा, “मुझे बेहद खुशी है कि सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को सफलतापूर्वक बचाया गया है। पीएमओ के नेतृत्व में सभी एजेंसियों ने दिन-रात काम किया है। मैं उन श्रमिकों को अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं जिन्हें बचा लिया गया है। मैं उन कर्मियों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने बचाव अभियान में मदद की है। अब सुरंग का सुरक्षा ऑडिट भी किया जाएगा।”
ये भी पढ़ेंः Explainer: टनल में फंंसे मजदूरों को बचाने के लिए कैसे चला बचाव अभियान?
#WATCH | Uttarkashi tunnel rescue operation | Union Minister Nitin Gadkari says "I am extremely happy that the 41 workers trapped inside the Silkyara tunnel have been successfully rescued. All the agencies under the leadership of PMO have worked day and night. I want to extend my… pic.twitter.com/aTyhdXj4xm
— ANI (@ANI) November 28, 2023
मुख्यमंत्री ने सभी मजदूरों के बाहर आने की दी जानकारी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा कि सिलक्यारा (उत्तरकाशी) में टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है। श्रमिकों का मेडिकल कैम्प में प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
Uttarkashi tunnel rescue | "There has been a great success in the ongoing rescue operation in the Silkyara Tunnel, the work of pipe pushing has been done across the debris. Now preparations have been started to evacuate the workers safely." tweets Uttarakhand CM Pushkar Singh… pic.twitter.com/T494yi1fNm
— ANI (@ANI) November 28, 2023
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue: CM Pushkar Singh Dhami says, They(workers) all have come out from a different environment and condition so we will do as per the advice of the doctors…first they will be kept under medical supervision, their monitoring will be… pic.twitter.com/peC78V181X
— ANI (@ANI) November 28, 2023
बता दें कि सभी 41 मजदूर पिछले 17 दिनों से उत्तराखंड (उत्तरकाशी) के सिल्कयारा सुरंग के ढह जाने के कारण टनल में फंस गए थे। श्रमिकों को बचाने के लिए कई एजेंसियों ने दिन-रात काम किया और मंगलवार, 28 नवंबर को सफलतापूर्वक सभी मजदूरों को बचा लिया गया।