PM Modi at Jageshwar Dham Almora: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर रहे। इस अवसर पर पीएम मोदी ने अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम तीर्थ स्थल पर पूजा-अर्चना की। लगभग 6200 फीट की ऊंचाई पर स्थित जागेश्वर धाम में 224 पत्थर के मंदिर शामिल हैं। उनके साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहे।
इससे पहले उत्तराखंड की अपनी एक दिवसीय यात्रा की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने पवित्र निवास स्थान पार्वतीकुंड में आदि कैलाश की पूजा भी की। पार्वती कुंड के दौरे के बाद पीएम मोदी ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के गुंजी गांव में स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।
Uttarakhand: PM Modi offers prayers at Jageshwar Dham in Almora
Read @ANI Story | https://t.co/cOlJITDUCa#Uttarakhand #PMModi #Jageshwar #Almora pic.twitter.com/Tv27iOcLw3
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) October 12, 2023
देवभूमि की एक दिवसीय यात्रा पर पीएम मोदी ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर सीमा पर तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों से भी मुलाकात की। उन्होंने गुंजी गांव की स्थानीय कलाओं और कलाकृतियों पर आधारित प्रदर्शनी का भी दौरा किया। पहाड़ी राज्य में प्रमुख पर्यटक आकर्षण गुंजी को शिव स्थल के रूप में भी जाना जाता है। 2021 में यहां शिव महोत्सव का बड़े स्तर पर आयोजन किया गया। इसमें देश-विदेश से आए लोगों ने हिस्सा लिया। पीएम मोदी सड़क, बिजली, ग्रामीण विकास, सिंचाई, स्वास्थ्य पेयजल, बागवानी, आपदा प्रबंधन और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में लगभग 4200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
#WATCH | Uttarakhand: PM Modi says, "…We have started developing the border villages not as the last but the first villages of the country. This work could have been done by earlier governments. However, earlier governments did not develop the border area due to the fear that… pic.twitter.com/mYBcB5yaTj
— ANI (@ANI) October 12, 2023
पीएम मोदी ने इस अवसर पर जनसभा को संबोधित कर कहा- ”हमने सीमावर्ती गांवों को देश के आखिरी नहीं, बल्कि पहले गांवों के रूप में विकसित करना शुरू कर दिया है। यह काम पहले की सरकारें कर सकती थीं, लेकिन उन्होंने सीमा क्षेत्र का विकास इस डर से नहीं किया कि कहीं दुश्मन इसका फायदा उठाकर अंदर न आ जाए। आज का नया भारत पहले की सरकारों की इस डरावनी सोच को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहा है।”