Friday, March 31, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Uttarakhand Paper Leak: उत्तराखंड पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग, छात्रों और पुलिस के बीच झड़प

Uttarakhand Paper Leak: उत्तराखंड के देहरादून में गुरुवार को सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों की पुलिस के साथ झड़प हुई। छात्र यूकेपीएससी, यूकेट्रिपलएससी सहित कई परीक्षाओं में धांधली के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों की मांग है कि पेपर लीक की सीबीआई जांच की जाए। प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठियां चलाईं।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) द्वारा भर्ती में अनियमितताओं की सीबीआई जांच की मांग को लेकर नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार पिछले कुछ दिनों से देहरादून में धरना दे रहे हैं। उत्तराखंड को हाल ही में एक बड़े पेपर लीक मामले का सामना करना पड़ा जिसमें उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था। वे लीक हुए पेपर का इस्तेमाल कर चार और पांच दिसंबर 2021 को स्नातक स्तर की परीक्षा में शामिल हुए थे।

और पढ़िए –  अब खिलाड़ी सीधे बनेंगे ग्रेड-वन के अफसर, नहीं देना पड़ेगा इंटरव्यू, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान

 

परीक्षा के संचालन में अनियमितताओं के व्यापक आरोप थे। इन आरोपों के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जांच और दोषी पाए जाने वालों को कड़ी सजा देने की मांग की है।

राज्य सरकार जल्द ही सरकारी नौकरियों के लिए राज्य में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए नया कानून लाएगी। इस मामले में सीएम धामी ने कहा है कि हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से सजग है। पहले की तरह हमने किसी भी भर्ती घोटाले को न तो दबाया है और न छुपाया है। जितने भी मामले सामने आए, हमने उनकी जांच कराकर, जितने भी दोषी हैं, सभी को जेल भेजा है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -