---विज्ञापन---

देश

यूपी-बिहार में बिजली गिरने से 4 की मौत, 21 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट

देश के कुछ जिलों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने संभावना जताई है। इस बीच, उत्तर प्रदेश और बिहार में सोमवार को बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 28, 2025 14:24
IMD Weather Update
IMD Weather Update

उत्तर प्रदेश और बिहार में बिजली गिरने से सोमवार को 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, फतेहपुर में किसान और अयोध्या में एक बच्ची की मौत हुई है। वहीं, पटना और हाजीपुर में 1-1 की मौत की खबर है। देश के 21 राज्यों में मौसम विभाग ने आज तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़, दिल्ली में हीटवेव की चेतावनी है। बता दें, राजस्थान में दूसरे दिन लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, बाड़मेर में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज हुआ। इधर, दिल्ली में भी तापमान में थोड़ी बहुत गिरावट आई है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिन पंजाब में लू का यलो अलर्ट जारी किया है।

मोबाइल ऐप कैसे करेगा ‘सचेत’? 

पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ रेडियो शो में लोगों से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के मोबाइल फोन एप्लिकेशन ‘सचेत’ का इस्तेमाल करने की अपील की है। यह ऐप फ्लड्स, सुनामी, लैंडस्लाइड, चक्रवात, तूफान, हिमस्खलन (Avalanche), बिजली जैसी डिजास्टर्स में ‘सचेत ऐप’ हर तरह से आपको सेफ करता है। मौसम विभाग से जुड़े अपडेट इस ऐप के जरिए ले सकते हैं।

---विज्ञापन---

अगले 3 दिनों का मौसम अपडेट क्या है?

29 अप्रैल– नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल, कर्नाटक और ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट दिया गया है। वहीं, हीटवेव को लेकर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में अलर्ट है।

30 अप्रैल- हीटवेव को लेकर पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश में चेतावनी दी है, जबकि यूपी, बिहार, झारखंड, गुजरात, छत्तीसगढ़ में गर्मी हो सकती है। इसके अलावा ओडिशा और केरल में बारिश हो सकती है। जबकि नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और कर्नाटक में आंधी के साथ-साथ बिजली गिरने की संभावना है।

---विज्ञापन---

1 मई- हीटवेव का अलर्पंट जाब, राजस्थान, गुजरात में दिया गया है। उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, कर्नाटक, केरल,  असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

ये भी पढ़ें- गुजरात में धूल भरी आंधी के साथ 3 जिलों में बारिश का अनुमान, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Apr 28, 2025 02:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें