---विज्ञापन---

देश

भारत-पाक संघर्ष ट्रंप का नया खुलासा, 7 के बजाय अब 8 लड़ाकू विमानों को गिराने का किया दावा

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाक संघर्ष का जिक्र किया है। ट्रंप ने पुराने दावे को नया करके बताया है। ट्रंप ने अब लड़ाकू विमान गिराने की संख्या बढ़ा दी है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 6, 2025 15:03
भारत-पाक युद्ध पर ट्रंप ने 8 विमानों को गिराने का किया दावा।

पहलगाम में आंतकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर करके पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया था। भारत-पाक के बीच संघर्ष एक बार हुआ लेकिन व्हाइट हाउस उसे अभी तक नहीं भूल पा रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सैकड़ों बार भारत-पाक संघर्ष रुकवाने का दावा कर चुके हैं। इतना ही नहीं वह इस संघर्ष में लड़ाकू विमानों को भी गिराने का दावा कर चुके हैं। हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप का आंकड़ा हर बार गड़बड़ा जाता है। पहले ट्रंप ने 5 विमानों का दावा किया था। कुछ दिन बाद 7 विमानों को गिराने का दावा किया था। लेकिन अब उनकी यह संख्या बढ़कर 8 हो गई है।

ट्रंप बार-बार यह कहते रहे हैं कि उनकी ‘टैरिफ धमकी’ और मध्यस्थता ने दोनों देशों के बीच तनाव को कम किया और परमाणु युद्ध को टाल दिया। हालांकि, भारत ने हमेशा यह स्पष्ट किया है कि युद्धविराम दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों की सीधी बातचीत के बाद हुआ, अमेरिकी हस्तक्षेप नहीं हुआ।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘जोहरान ममदानी की करूंगा ‘थोड़ी’ मदद’, अपने बयान से पलट गए डोनाल्ड ट्रंप

---विज्ञापन---
First published on: Nov 06, 2025 07:48 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.