---विज्ञापन---

देश

ट्रंप का फर्जी आधार कार्ड मामले में बड़ी कार्रवाई, मुंबई में MLA रोहित पवार पर दर्ज हुई FIR

महाराष्ट्र में विधायक रोहित पवार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। कुछ समय पहले विधायक रोहित में फर्जी आधार कार्ड बनाने का खुलासा करने का दावा किया था। इस पर बीजेपी ने शिकायत दर्ज कराई थी। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 30, 2025 14:12
ट्रंप के फर्जी आधार कार्ड मामले में विधायक रोहित पर कार्रवाई

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फर्जी आधार कार्ड बनाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने NCP (शरद पवार गट) के विधायक रोहित पवार पर एफआईआर दर्ज की है। रोहित पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फर्जी आधार कार्ड बनवाया।

यह मामला मुंबई के दक्षिण प्रादेशिक साइबर पुलिस स्टेशन दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह केस Information Technology Act के तहत दर्ज किया है। मामले की शिकायत भाजपा के सोशल मीडिया समन्वयक की ओर से दी गई थी। शिकायत में कहा गया है कि बनावट कागजातों के आधार पर डोनाल्ड ट्रंप का फर्जी आधार कार्ड तैयार किया गया था, और इस पूरे मामले से विधायक रोहित पवार का नाम जुड़ा हुआ है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मुंबई में BJP का नया ऑफिस बना सियासत का नया मुद्दा, संजय राउत के तीखे आरोपों से माहौल गरमाया

बता दें कि विधायक रोहित पवार ने 16 अक्तूबर को एक प्रेस वार्ता की थी। इस दौरान उन्होंने दिखाया था कि कैसे एक वेबसाइट से फर्जी आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसका इस्तेमाल फर्जी वोटरों को जोड़ने में किया जा रहा है। रोहित का दावा था कि यह तरीका चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है साथ ही रोहित ने चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली की आशंका भी जताई थी।

---विज्ञापन---

मामले में बीजेपी ने पुलिस में शिकायत की थी। भाजपा की सोशल मीडिया सेल के सह-संयोजक धनंजय वागसकर ने रोहित पवार के वीडियो को देखा। वीडियो में एक बीजेपी नेता भी ऐसे आरोप लगे थे। इसके चलते पुलिस ने शिकायत दर्ज की थी। शिकायत में बताया गया था कि फर्जी वेबसाइट के जरिए फर्जी आधार कार्ड बनाना, जनता में गुस्सा और भ्रम फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। इस कदम से सामाजिक सौहार्द को खतरा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: कौन हैं महाराष्ट्र के मंत्री माणिकराव कोकाटे? जिनका विधानसभा में रम्मी खेलते वीडियो वायरल

First published on: Oct 30, 2025 10:38 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.