Tahawwur Rana Extradition: अमेरिकी अदालत ने 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करने की मंजूरी दे दी है। तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है। अमेरिकी अदालत ने मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के खिलाफ नई दिल्ली में मुकदमा चलाने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।
अमेरिकी अदालत ने तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के लिए अमेरिकी सरकार के माध्यम से भारतीय अनुरोध को मंजूरी दे दी। यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ऑफ कैलिफोर्निया के यूएस मजिस्ट्रेट जज जैकलीन चूलजियान ने कहा कि अदालत ने अनुरोध के समर्थन और विरोध में प्रस्तुत सभी दस्तावेजों की समीक्षा की है और सुनवाई में पेश की गई तर्कों पर विचार किया है।
और पढ़िए – Weather Update : गर्मी का कहर होगा कम, आज 10 से ज्यादा राज्यों में बारिश
मजिस्ट्रेट ने फैसले में कहा- भारत के अनुरोध को स्वीकार किया जाता है
यूएस मजिस्ट्रेट ने फैसला सुनाया कि इस बात के उचित कारण और पर्याप्त सक्षम सबूत हैं कि राणा भारत में आरोपी व्यक्ति है। कोर्ट ने निष्कर्ष निकाला है कि राणा उन अपराधों के लिए प्रत्यर्पण योग्य है जिसके लिए भारत की ओर से प्रत्यर्पण के अनुरोध को स्वीकार किया जाता है।
कौन हैं तहव्वुर राणा?
तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का एक कनाडाई व्यापारी है। तहव्वुर राणा भारत की ओर से मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों के लिए वांटेड है। तहव्वुर राणा को 2008 के मुंबई हमलों में उसकी भूमिका के लिए भारत की ओर से प्रत्यर्पण अनुरोध पर अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि 2008 में मुंबई में 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 60 घंटे से अधिक की घेराबंदी की थी और छह अमेरिकियों समेत 166 लोगों की हत्या कर दी थी, जबकि इस हमले में 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
और पढ़िए – मुंबई हमले के आरोपी के प्रत्यार्पण को अमेरिकी कोर्ट ने दी मंजूरी, जानें कौन है तहव्वुर राणा
आतंकियों ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) रेलवे स्टेशन, कामा अस्पताल, नरीमन हाउस कॉमर्शियल और आवासीय परिसर, लियोपोल्ड कैफे, ताज होटल और ओबेरॉय-ट्राइडेंट होटल में निर्दोष लोगों को अपना शिकार बनाया था।
#WATCH | "It is a major breakthrough…extradition order of Tahawwur Rana will help us in many ways, for opening the entire gate of the criminal conspiracy…": Ujjwal Nikam, Special Public Prosecutor during 26/11 Mumbai Terror attack case on extradition of accused Tahawwur Rana… pic.twitter.com/9oe7lF5gm5
— ANI (@ANI) May 18, 2023
अमेरिकी कोर्ट के फैसले पर क्या बोले स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर
26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मामले में विशेष लोक अभियोजक (स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर) उज्जवल निकम ने कहा कि तहव्वुर राणा (26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी) को प्रत्यर्पित करने का अमेरिकी अदालत का आदेश भारत के लिए एक बड़ी जीत है। यह मेरी जानकारी के अनुसार पहली बार है, अमेरिकी सरकार ने भारतीय जांच एजेंसी के सबूतों पर बहुत भरोसा किया है।
उज्ज्वल निकम ने कहा कि ये एक बड़ी सफलता है। तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण आदेश हमें आपराधिक साजिश को पूरी तरह से खोलने में मदद करेगा।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें