---विज्ञापन---

Uri Vidhansabha Seat Result Live Updates: शेख मुनीब और सज्जाद शफी में कांटे का मुकाबला?

Uri Vidhan Sabha Election Result 2024 live vote counting news: कुछ ही देर में जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। इस बार उरी सीट पर तगड़ा मुकाबला दिख रहा है। यहां से एंटी इनकंबेंसी का लाभ कांग्रेस को मिल सकता है।

Edited By : Parmod chaudhary | Oct 8, 2024 01:28
Share :
LIVE Jammu Kashmir Uri assembly constituency result 2024
LIVE Jammu Kashmir Uri assembly constituency result 2024

LIVE Uri Vidhan sabha Election Result 2024 Vote Counting News Updates: जम्मू कश्मीर की उरी सीट पर इस बार टफ फाइट देखने को मिली थी। कुछ ही देर में नतीजे आने के बाद पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। उरी सीट इस बार हॉट बनी हुई है। यहां एक अक्टूबर को वोटिंग हुई थी। 10 साल बाद यहां चुनाव हुए हैं। इतने साल में सियासी समीकरण काफी बदल चुके हैं। घाटी की आबोहवा में काफी बदलाव इस बार देखने को मिल रहा है। उरी विधानसभा सीट बारामूला लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है। 2024 का लोकसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल राशिद शेख ने जीता था। JKNC के उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को इस बार हार का सामना करना पड़ा।

2014 के विधानसभा चुनाव में उरी सीट से JKNC के मोहम्मद शाफी की जीत हुई थी। इस बार कांग्रेस और JKNC के बीच गठबंधन है, ऐसे में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। यहां से JKNC के टिकट पर सज्जाद शफी और JKPDP ने शेख मुनीब को मैदान में उतारा है। सज्जाद राजनीतिक परिवार से हैं, उनके पिता मोहम्मद शफी उरी से 6 बार जीत चुके हैं।

---विज्ञापन---

बता दें कि जम्मू-कश्मीर की कुल 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों में से 74 सीटें जनरल कैटेगरी के लिए हैं। वहीं, 7 सीटें SC के लिए रिजर्व हैं। 9 सीटें ST के लिए रिजर्व की गई हैं। केंद्र शासित प्रदेश में 87 लाख वोटर्स हैं, जिनमें 44 लाख पुरुष और 42 लाख महिलाएं शामिल हैं। कुछ ही देर में इस सीट का पहला रुझान सामने आएगा। आइए देखते हैं उरी के परिणामों का पल-पल का अपडेट…

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 08, 2024 01:28 AM
संबंधित खबरें