---विज्ञापन---

देश

कई राज्यों को मिलेगी कनेक्टिविटी, जाम की समस्या का होगा निपटारा, देखें नए एक्सप्रेसवे की लिस्ट

भारत में कई बड़े एक्सप्रेसवे बन रहे हैं, जिससे यात्रा तेज और आसान हो जाएगी। बैंगलोर-विजयवाड़ा एक्सप्रेसवे और कानपुर रिंग रोड के बनने का सभी को बेसब्री से इंतजार है। इन परियोजनाओं से ट्रैफिक काफी हद तक कम हो जाएगा।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Mar 16, 2025 14:29
Upcoming Expressways in India

Upcoming Expressways in India: भारत में बहुत से एक्सप्रेसवे पर काम चल रहा है। जिसमें से कुछ के लिए जमीन अधिग्रहण का काम किया जा रहा है। इसके बाद जल्द ही उनका काम भी शुरू कर दिया जाएगा। इन एक्सप्रेसवे से देश की कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। साथ ही इन पर गाड़ियां बिना रुके सफर कर पाएंगी, जिससे व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को भी रफ्तार मिलेगी। अभी अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे, सूरत-चेन्नई आर्थिक गलियारा , कानपुर रिंग रोड और चेन्नई पेरिफेरल रिंग रोड जैसी परियोजनाओं पर तेजी से काम किया जा रहा है। यहां उन 15 एक्सप्रेसवे की लिस्ट देखिए जिन पर आने वाले समय में आप सफर कर पाएंगे।

यहां देखें एक्सप्रेसवे की पूरी लिस्ट

1- पुणे-नासिक एक्सप्रेसवे (MSRDC) लंबाई, 180 किमी, 6 लेन, डीपीआर चरण, ग्राउंड सर्वे पूरा हो चुका है।
2- सूरत-चेन्नई आर्थिक गलियारा (NHAI) लंबाई, 1270 किमी, 6 लेन, भूमि अधिग्रहण का काम चल रहा है, जिसमें से कुछ खंडों में निर्माण का काम भी किया जा रहा है।
3- मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे (MSRDC) लंबाई, 701 किमी, 6 लेन, निर्माणाधीन, अभी नागपुर से इगतपुरी तक खुला।
4- अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे (NHAI) लंबाई, 1256 किमी, 4 से 6 लेन, आरजे/जीजे सेक्शन पहले से ही खुला है, बाकी निर्माणाधीन है।
5- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (NHAI) लंबाई, 1350 किमी, 8 लेन, निर्माणाधीन।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: भारतमाला परियोजना पर 8 साल में कितना हुआ काम? कितना शेष, नितिन गडकरी ने दिया जवाब

6- नागपुर-विजयवाड़ा एक्सप्रेसवे (NHAI)लंबाई, 405 किमी, 4 लेन, भूमि अधिग्रहण का काम चल रहा है। कुछ खंडों में निर्माण का काम चल रहा है।
7- बैंगलोर-विजयवाड़ा एक्सप्रेसवे (NHAI)लंबाई, 518 किमी, 4/6 लेन, निर्माणाधीन।
8- कानपुर रिंग रोड (NHAI)लंबाई, 93 किमी, 6 लेन, निर्माणाधीन।
9- लखनऊ रिंग रोड (NHAI) लंबाई, 104 किमी, 4 लेन, निर्माणाधीन।
10- अमास-दरभंगा एक्सप्रेसवे (NHAI) लंबाई, 230 किमी, 4 लेन, निर्माणाधीन।
11- मैसूरु-कुशलनगर एक्सप्रेसवे (NHAI) लंबाई, 92 किमी, 4 लेन , निर्माणाधीन।
12- बुंदेलखंड लिंक एक्सप्रेसवे (UPEIDA) – झांसी लिंक, लंबाई, 100 किमी, चित्रकूट धाम लिंक लंबाई, 14 किमी, जिसका अभी DPR का काम किया जा रहा है।
13- नोएडा-कानपुर एक्सप्रेसवे (NHAI) लंबाई, 380 किमी, 6 लेन, डीपीआर तैयार, भूमि अधिग्रहण जल्द ही शुरू होगा।
14- लुधियाना-रूपनगर एक्सप्रेसवे (NHAI), लंबाई, 116 किमी, 4/6 लेन, निर्माणाधीन।
15- चेन्नई पेरिफेरल रिंग रोड (TNRDC) लंबाई, 133 किमी, 6 लेन, निर्माणाधीन।

---विज्ञापन---

कुछ एक्सप्रेसवे के निर्माण का काम अंतिम चरण में हैं, जबकि कुछ पर तेजी से काम किया जा रहा है। सरकार की योजना इन्हें निर्धारित समय पर ही पूरा करने की है, ताकि जल्द से जल्द लोग इन पर सफर कर सकें। इसके अलावा, अथॉरिटी कई एक्सप्रेसवे के कुछ भागों को भी निर्माण कार्य के बीच में ही खोल देती है, बाकी के हिस्से का काम चालू रहता है।

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे, इस कंपनी को मिला कॉन्ट्रेक्ट

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Mar 16, 2025 02:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें