IMD Rain Alert Latest Update: देश में इन दिनों मानसूनी बारिश का कहर जारी है। कहीं पर मध्यम तो कहीं पर तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज 18 राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। गर्मी और उमस की मार झेल रही दिल्ली को बारिश के कारण काफी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक दिल्ली ही नहीं उससे सटे इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।
राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह अच्छी बारिश हुई। कई इलाकों में छिटपुट तो कई इलाकों में भारी बारिश हुई। आईएमडी की मानें तो आज दिल्ली में बारिश होने की संभावना है। गुरुवार और शुक्रवार को भी प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री ओर न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की उम्मीद है।
Daily Weather Briefing English (20.08.2024)
YouTube : https://t.co/wixfvPxu0l
Facebook : https://t.co/7u42xCj7ed#weatherupdate #rainfall #rainalerts #rain #monsoonupdate #IMDWeatherUpdate@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/jjhHuphUnJ---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 20, 2024
यूपी के कई जिलों में आज बारिश को लेकर अलर्ट
यूपी में मानसूनी बारिश आफत बनकर सामने आ रही है। मौसम विभाग ने 24 अगस्त मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी के अनुसार पूर्वी यूपी के कई जिलों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पश्चिमी यूपी में 21 और 22 अगस्त को मौसम साफ रहने और 23 और 24 अगस्त को भारी बारिश होने की उम्मीद है। आज अयोध्या, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, देवरिया, संत कबीरनगर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, बाराबंकी, मुरादाबाद, बरेली और रामपुर के आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
(i) The Low Pressure Area over central parts of Bangladesh likely to cause isolated very heavy to extremely heavy rainfall over Northeast India during next 2 days.
(ii) Isolated heavy to very heavy rainfall very likely over Kerala, Tamil Nadu and Lakshadweep during next 2 days. pic.twitter.com/NqkGff9eOE— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 20, 2024
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में भी इन दिनों अच्छी बारिश हो रही है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की आशंका भी लगातार बनी हुई है। मौसम विभाग ने 23 अगस्त तक चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, अल्मोड़ा, हरिद्वार, टिहरी जिलों में भारी बारिश की संभावना के साथ येलो अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से पहाड़ी इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के 8 जिलों में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में सुहाना हुआ मौसम
राजस्थान में भी मौसम विभाग ने बारिश को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले दो दिनों तक मौमस साफ रहेगा। हालांकि 23 अगस्त के बाद प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है। प्रदेश के 11 जिलों में एक बार फिर भारी बारिश देखने को मिल सकती हैं।
Rainfall Warning :Nagaland, Manipur, Mizoram & Tripura 21st and 24th August 2024
वर्षा की चेतावनी: 21st और 24th अगस्त 2024 को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा:#weatherupdate #rainfallwarning #IMDWeatherUpdate@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/5vzYz3FUgB
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 20, 2024
आज इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने आज हिमाचल प्रदेश, यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, एमपी, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, बंगाल, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। जबकि बंगाल, नागालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ेंः ‘दादा ने हमारे प्राइवेट पार्ट को छुआ…’ दिल दहलाती है बदलापुर की बच्चियों की आपबीती, ऐसे खुला पूरा केस