---विज्ञापन---

उम्र 15 साल, 4 फीट 3 इंच के बाल, UP के इस लड़के ने आज तक नहीं कटवाए, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

World’s Longest Hair: बाल धाने के बाद सुखाने के लिए छत पर जाता था या बाहर चला जाता था तो सब चिढ़ाते थे, जो बहुत बुरा लगता था, यह कहना है कि उत्तर प्रदेश के 15 वर्षीय सिदकदीप सिंह का, जिनके बाल इतने लंबे हैं कि उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज […]

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Sep 18, 2023 07:13
Share :
World's Longest Hair
World's Longest Hair

World’s Longest Hair: बाल धाने के बाद सुखाने के लिए छत पर जाता था या बाहर चला जाता था तो सब चिढ़ाते थे, जो बहुत बुरा लगता था, यह कहना है कि उत्तर प्रदेश के 15 वर्षीय सिदकदीप सिंह का, जिनके बाल इतने लंबे हैं कि उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। सिदक दीप इन दिनों अपने बालों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। उन्होंने 15 साल से अपने बाल कटवाए ही नहीं। वहीं उनके बाल नेचुरल हैं।

यह भी पढ़ें: अगर मैं मर जाऊं तो प्लीज हमारी बेटी का ख्याल रखना…अनंतनाग में शहीद DSP के आखिरी शब्द

---विज्ञापन---

गिनीज की सोशल मीडिया पर पोस्ट और वीडियो

सिदक दीप के नाम नाबालिग उम्र के किसी पुरुष के मुकाबले सबसे लंबे बाल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। इस रिकॉर्ड के बारे में खुद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने टि्वटर पर पोस्ट डाली। गत 14 सितंबर को गिनीज की ओर से ट्विटर पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था। इसमें सिदक खुद बता रहे हैं कि उनके बाल 130 सेंटीमीटर यानी 4 फीट 3 इंच के हैं। धार्मिक मान्‍यताओं के कारण आज तक उन्होंने बाल नहीं कटवाए। वे सिख धर्म से हैं।

<>

---विज्ञापन---

सिदक ने बताया- बाल कैसे संवारते, कितना वक्त लगता

सिदक दीप कहते हैं कि सिख धर्म में बाल कटवाने की मनाही होती है, क्योंकि बाल भगवान का दिया तोहफा हैं। इसलिए उन्होंने अपने सिख धर्म और मान्यताओं का पालन करते हुए आज तक बाल नहीं कटवाए। सिदक के अनुसार, वे अपने बालों का जूड़ा बनाते हैं। सिख रिवाज के अनुसार पगड़ी भी बांधते हैं। बालों को अकेले धोने में करीब 20 मिनट और सूखने में 30 मिनट लगते हैं। इसके बाद इनमें ब्रश मारने में ही 10 से 15 मिनट लग जाते हैं।

यह भी पढ़ें: PM Modi Birthday: अभेद्य किला है पीएम मोदी के काफिले की यह गाड़ी, james bond की कार की तरह है फीचर्स

सिदक का सारी जिंदगी बाल ऐसे ही रखने का संकल्प

सिदक कहते हैं कि बाल संवारने की उनकी मां मदद करती हैं, क्योंकि इन्हें अकेले संभालना काफी मुश्कि हो जाता है। मां की बदौलत ही यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बना पाया हूं। हालांकि बचपन में इतने लंबे बालों के कारण आलोचनाएं भी झेलीं। लोग चिढ़ाते थे, जो उन्हें अच्छा नहीं लगता था। बाल कटवाने के लिए मां-बाप से कहा, लेकिन वे नहीं माने। अब बाल जिंदगी का सबसे जरूरी हिस्सा हैं। ताउम्र इन्हें ऐसे ही रखूंगा। रिकॉर्ड बनने पर बहुत खुश हूं।

HISTORY

Written By

Khushbu Goyal

First published on: Sep 18, 2023 07:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें