---विज्ञापन---

Risk of Alcohol: शराब के शौकीन हैं तो संभल जाएं, एक छोटा-सा पैग भी कर देगा भयंकर बीमार

Risk of Alcohol: यदि आप शराब के शौकीन हैं, तो संभल जाएं। 10 ग्राम का छोटा पैग पर भी आपको भयंकर बीमार कर सकता है। इटली के वैज्ञानिकों का दावा है कि शराब पीने से हाई ब्लड प्रेशर, दिल का दौरा और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। लोगों को शराब पीने से बचना चाहिए। […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Aug 4, 2023 16:32
Share :
Risk Of Alcohol, University of Modena and Reggio, Italy, Blood pressure
Risk Of Alcohol

Risk of Alcohol: यदि आप शराब के शौकीन हैं, तो संभल जाएं। 10 ग्राम का छोटा पैग पर भी आपको भयंकर बीमार कर सकता है। इटली के वैज्ञानिकों का दावा है कि शराब पीने से हाई ब्लड प्रेशर, दिल का दौरा और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। लोगों को शराब पीने से बचना चाहिए।

20 हजार लोगों पर चार साल चली रिसर्च

डेली मेल की मुताबिक, मोडेना और रेगियो एमिलिया विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने 20 हजार से अधिक लोगों के ब्लड प्रेशर की तुलना की। इन लोगों पर चार साल तक नजर रखी गई। विशेषज्ञों का कहना है कि दिन में सिर्फ एक गिलास वाइन भी दिल के दौरे या स्ट्रोक से पीड़ित होने का खतरा बढ़ा सकती है।

Risk Of Alcohol, University of Modena and Reggio, Italy, Blood pressure

Risk Of Alcohol

और पढ़िए – इटली के 86 वर्षीय पूर्व PM बर्लुस्कोनी की वसीयत, 33 साल की गर्लफ्रेंड को बनाया 900 करोड़ की मालकिन

अचानक बढ़ने लगा ब्लड प्रेशर

जिन लोगों ने प्रतिदिन औसतन 12 ग्राम शराब का सेवन किया, उनका सिस्टोलिक स्कोर शराब पीने वालों की तुलना में 1.25mmHg अधिक बढ़ गया।  यह वाइन के एक छोटे गिलास या बीयर की 330 मिलीलीटर की बोतल के बराबर है।सबसे ज्यादा शराब पीने वाले जो उससे चार गुना ज्यादा शराब पीते थे, उनकी रीडिंग में 4.9mmHg की बढ़ोतरी देखी गई। सिस्टोलिक स्कोर से मतलब हार्ट पर पड़ने वाला दबाव है। ऐसा दबाव जब आपका हृदय रक्त को बाहर धकेलता है। ऐसी हालत में यदि उच्च रक्तचाप का इलाज न किया जाए तो इससे दिल के दौरे और स्ट्रोक जैसी गंभीर समस्याएं विकसित होने का खतरा बढ़ सकता है।

तीन देशों में शराब की खपत और ब्लड प्रेशर पर किया अध्यन

शराब के दुष्प्रभावों पर डॉ. मार्को विंसेटी और डॉ. टोमासो फिलिपिनी ने मिलकर अध्यन किया है। डॉ. टोमासो फिलिपिनी ने कहा कि शराब नहीं पीना चाहिए। उनका यह अध्ययन हाइपरटेंशन जर्नल में प्रकाशित हुआ था। 1997 और 2021 के बीच अमेरिका, कोरिया और जापान में शराब की खपत और रक्तचाप पर किए गए सात अध्ययनों से लिए गए थे।

यह भी पढ़ें: Russia-Ukrain War: पुतिन ने मिसाइलों से लिया ड्रोन अटैक का बदला, खंडहर में बदला जेलेंस्की का शहर

First published on: Jul 31, 2023 06:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें