Dawood Ibrahim Property Auctioned: इंद्रजीत सिंह मुंबई, अंडरवर्ल्ड डॉन और ग्लोबल आतंकी दाऊद इब्राहिम को पकड़ने में भारतीय सुरक्षा एजेंसियां आजतक भले ही नहीं सफल हो पाई लेकिन भारत में उसे कमजोर करने की प्रक्रिया लगातार जारी है। इसी क्रम में साफेमा द्वारा दाऊद के 4 खेतों को नीलाम किया गया ,साफेमा के मुताबिक नीलामी तीन तरीके से हुई ई ऑक्शन, दूसरा बंद लिफाफे और तीसरी बोली लगाकर लेकिन इस नीलामी में सिर्फ दाऊद के 2 खेत बिके। इससे अभी चौंकाने वाली बात ये है कि सबसे छोटा खेत जिसका रिजर्व प्राइज महज 15440 रूपए था। वो 2.1 करोड़ में बिका।
Breaking 🚨 : Dawood Ibrahim's family properties in Ratnagiri, Maharashtra, were auctioned for over Rs 2 crore. One buyer plans to open a #Hindu school on the acquired land. The highest bid exceeded the reserve price, marking a setback for Dawood. #DawoodIbrahim #Maharashtra pic.twitter.com/BTjA5UgNy7
---विज्ञापन---— Insightful (@InsightWithHari) January 5, 2024
अधिकारियों के मुताबिक ये चारों खेत रत्नागिरी जिले के खेड़ तहसील में थे। जहां दाऊद का पैत्रिक गांव है नीलामी के लिए निकाले गए चारो खेत दाऊद की मां के नाम हैं। साफेमा के मुताबिक दाऊद के इन खेत की रिजर्व प्राइज इस प्रकार थी। पहला खेत रत्नागिरी के खेड़ तहसील में 10420 वर्ग मीटर का खेत है जिसकी रिजर्व कीमत 9,41,280 रुपए है। दूसरा खेत 8953 वर्ग मीटर है जिसकी कीमत 8,08,770 रुपए रखी गई है। तीसरा खेत 170.98 वर्ग मीटर का है जिसकी रिजर्व कीमत 15440 रुपए है। चौथा खेत 1730.0 वर्ग मीटर का है। जिसकी कीमत 1,56,270 है।
कुल सात लोगों ने लगाई बोली
नीलामी में पहली और दूसरी प्रॉपर्टी के लिए कोई बोली लगाने वाला नही आया। वहीं तीसरे और चौथे प्रॉपर्टी के लिए कुल 7 लोगों ने बोली लगाई। नवी मुंबई इलाके के रहने वाले भगवान चेतलानी भी इस नीलामी में शामिल हुए और दो प्रॉपर्टी के लिए बोली लगाई।
यह भी पढ़े: 3 करोड़ का गेस्ट हाउस…4 करोड़ का रेस्टाॅरेंट… जानें दाऊद इब्राहिम का अब तक क्या-क्या हुआ नीलाम?
दो संपत्तियों की नीलामी हुई सफल
आज की नीलामी में चार संपत्तियों में से आज दो संपत्तियों की नीलामी सफल हुई। हैरानी की बात रही कि इनमें से एक संपत्ति जिसकी कीमत 15 हजार 440 रूपए रखी गई थी। उसको दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के वकील अजय श्रीवास्तव ने 2.1 करोड़ रूपए में खरीदी ,जबकि दूसरी संपत्ति जो की चौथे नंबर पर थी। उसे भी अजय श्रीवास्तव ने ही 3.28 लाख में खरीदा ।
11 प्रॉपर्टी बेची जा चुकी
दाऊद इब्राहिम की मां के नाम पर जो दो खेत थे। उसपर सबसे ज़्यादा की बोली लगाने वाले दिल्ली के वकील अजय श्रीवास्तव ने कहा कि मैं एक सनातनी हूं। और अब मैं इन दोनों ही संपत्तियों पर आगे चलकर स्कूल ही बनाऊंगा उसे बाकायदा कन्वर्ट कराऊंगा। इसके पहले भी मैंने दाऊद के बंगले, हवेली को नीलामी में जीता था और उसे मै सनातन स्कूल के नाम पर रजिस्टर करवा चुका हूं। हालांकि एक समय था जब दाऊद की दहशत के चलते कोई भी उसकी संपत्ति खरीदने आगे नही आता था लेकिन दस साल पहले परिस्थित बदली और अब तक दाऊद की 11 प्रॉपर्टी बेची जा चुकी है।