UGC Protest LIVE: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने जाति-आधारित भेदभाव पर यूजीसी के नए नियमों का स्वागत करते हुए इसे उच्च शिक्षा में भेदभाव मिटाने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है, हालांकि संगठन ने इनके कार्यान्वयन के तरीकों पर गंभीर चिंताएं भी जताई हैं. NSUI का कहना है कि प्रस्तावित शिकायत निवारण समितियां केवल प्रतीकात्मक नहीं होनी चाहिए, बल्कि उनमें पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए SC, ST और OBC समुदायों के छात्र व संकाय प्रतिनिधियों के साथ-साथ वर्तमान या सेवानिवृत्त न्यायाधीशों को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाना चाहिए.
UGC Protest LIVE: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नए ‘इक्विटी रेगुलेशन 2026’ को लेकर देश के कई राज्यों में भारी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. दिल्ली और उत्तर प्रदेश में ऊंची जाति के छात्र संगठन और शिक्षक इस कानून के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. आज 27 जनवरी को प्रदर्शनकारियों ने यूजीसी मुख्यालय के घेराव का एलान किया है जिससे माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ है.
हाल ही में एक सिटी मजिस्ट्रेट और सत्तारूढ़ दल के युवा नेता के इस्तीफे ने इस आग में घी डालने का काम किया है. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि नए नियम योग्यता की अनदेखी कर रहे हैं, जबकि समर्थक इसे सामाजिक न्याय के लिए जरूरी बता रहे हैं. लाइव अपडेट के लिए जुड़े रहें…
UGC Protest LIVE: यूजीसी (UGC) के 2026 के नए नियमों को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) परिसर में एक चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने चल रहे विवाद पर खुलकर चर्चा की. इस दौरान छात्रों के बीच मिला-जुला रुख देखने को मिला; जहां कुछ छात्र इन सुधारों को शिक्षा व्यवस्था के लिए बेहतर मानकर इनका समर्थन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कई छात्रों ने कैंपस में समानता और प्रतिनिधित्व पर पड़ने वाले इसके संभावित नकारात्मक प्रभाव को लेकर अपनी चिंताएं साझा की हैं.
UGC Protest LIVE: पंजाब यूनिवर्सिटी में समर्थन की आवाज. जहाँ एक तरफ दिल्ली और उत्तर प्रदेश में यूजीसी के नए इक्विटी नियमों का तीखा विरोध हो रहा है, वहीं चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी से इसके समर्थन में आवाज उठी है. यूनिवर्सिटी कैंपस में आयोजित एक 'चौपाल' के दौरान छात्र संगठनों के एक बड़े गुट ने इन नए नियमों का पुरजोर समर्थन किया है. इन छात्रों का साफ कहना है कि उच्च शिक्षा संस्थानों में समानता लाने के लिए यह कानून बेहद जरूरी है और सरकार को किसी भी दबाव में आकर इसे वापस नहीं लेना चाहिए.
UGC Protest LIVE: यूजीसी के नए नियमों के विरोध में करणी सेना ने भारत बंद करने और संसद घेराव की चेतावनी दी है. कई संगठन इन नियमों के खिलाफ विरोध जता चुके हैं.










