Truck Drivers Protest : भारतीय न्याय संहिता के तहत लाए गए हिट एंड रन को लेकर कानून के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन लगातार तेज होते जा रहे हैं। मामला इतना बढ़ गया है कि Truck Drivers Protest सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सबसे ऊपर ट्रेंड कर रहा है।
बता दें कि नए कानून के तहत हिट एंड रन के मामले में अब 10 लाख रुपये का जुर्माना या सात साल जेल की सजा का प्रावधान कर दिया गया है। पहले यह सजा दो साल जेल की थी। इसे लेकर सोशल मीडिया पर ट्रक ड्राइवरों के रिएक्शन भी खूब सामने आ रहे हैं।
Driver Protest: केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर क्यों उतरे ड्राइवर्स, वजह बताते हुए भावुक हो गए#HitandRunLaw #HitAndRun #TruckDriversProtest #News24Video pic.twitter.com/2rW3Xjz2ux
— News24 (@news24tvchannel) January 2, 2024
---विज्ञापन---
‘लाइसेंस फाड़ देंगे, मोटर को हाथ नहीं लगाएंगे’
इस कानून को लेकर प्रदर्शन कर रहे लखनऊ के एक ड्राइवर ने कहा कि भाजपा से हमें ऐसे कानून की उम्मीद नहीं थी। हम अपना लाइसेंस फाड़ देंगे लेकिन मोटर को हाथ नहीं लगाएंगे। हमारा पूरा परिवार और पूरा गांव भाजपा को वोट देता आया है।
‘सरकार को ट्रक चालकों के झुकना ही पड़ेगा’
एक ट्रक ड्राइवर ने कहा कि बाइक वाला गलती करता है लेकिन उसकी सजा भुगतनी पड़ती है ट्रक ड्राइवर को, ऐसा नहीं होने देंगे। एक अन्य ड्राइवर ने कहा कि हमारे प्रदर्शन के सामने सरकार को झुकना ही पड़ेगा। हम चाहते हैं कि सरकार यह कानून वापस ले।
‘लोकसभा चुनाव में देंगे BJP को इसका जवाब’
वहीं एक ड्राइवर ने कहा अब यह काम नहीं कर पाएंगे। हमारी इतनी क्षमता नहीं है। हम मोदी जी को बहुत पसंद करते थे और एक ड्राइवर का इतना पड़ा परिवार होता है कि उसके पास 20 वोट तो होते ही हैं। भाजपा को इसका जवाब हम लोकसभा चुनाव में देंगे।
किसी को वहम है कि हम बच जाएंगे तो देख लीजिये इनके हालात..
सबका नंबर आएगा और कौन कितना तानाशाह से लड़ पाएगा पाएगा ये वक्त बताएगा..रेलवे, बैक, किसान, जवान, पहलवान, GST ओर अब चंद तनख्वाह का ड्राइवर..🙁
धैर्य रखे ! सबका विकास होगा..#TruckDriversProtesthttps://t.co/vSK1vI6vME pic.twitter.com/pywmwRtEtz
— Nitin Kumar Yadav (@nitinkyadav01) January 1, 2024
एक और ड्राइवर ने कहा कि जब तक कानून नहीं हटेगा तब तक हड़ताल चलेगी। जो ड्राइवर 500 रुपये कमा रहा है वह अपना परिवार पालेगा कि सरकार को 10 लाख रुपये देगा। अगर उनके पास इतना ही पैसा होता तो फिर वह ये नौकरी ही क्यों करने आता।
ये भी पढ़ें: क्या है ‘हिट एंड रन’ पर नया कानून?
ये भी पढ़ें: ED के सामने पेश हुए कार्ति चिदंबरम
ये भी पढ़ें: जापान में क्यों आते हैं इतने भूकंप?