Tripura Assembly Elections Results: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है। पार्टी ने उन्हें टाउन बारडोवली निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया था। साहा ने कांग्रेस उम्मीदवार आशीष कुमार साहा को 1257 मतों के अंतर से हराया। मुख्यमंत्री को 49.77 फीसदी यानी 19,586 वोट मिले।
दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी आशीष कुमार रहे जिन्हें 46.58 फीसदी यानी 18,329 वोट मिले। माणिक साहा ने चुनाव जीतते ही अपनी जीत का प्रमाणपत्र ले लिया। इसके बाद न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए साहा ने कहा कि मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और जीतने के बाद मुझे यह सर्टिफिकेट मिल रहा है तो इससे बेहतर क्या हो सकता है।
#WATCH | Tripura: Celebrations at BJP office in Agartala as the party has won 15 and is leading on 18 of the total 60 seats in the state.
CM Manik Saha, former CM and party MP Biplab Deb & party leader Sambit Patra join in the celebrations. pic.twitter.com/V1SWlYQN70
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 2, 2023
पीएम मोदी समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं को दिया धन्यवाद
चुनाव नतीजों को लेकर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा कि हमने पहले भी कहा था कि बीजेपी एक बार फिर बहुमत से सरकार बनाएगी और अब तक के नतीजे बता रहे हैं कि हम सरकार बना रहे हैं। मैं पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं।
#WATCH | We had said earlier also that BJP will once again form the government with the majority and the results so far are showing that we are forming the government. I thank PM Modi, Amit Shah, JP Nadda, Rajnath Singh & all party workers for this victory: #Tripura CM Manik Saha pic.twitter.com/epJ0KMsJeg
— ANI (@ANI) March 2, 2023
माणिक साहा ने कहा कि हम अधिक सीटों की उम्मीद कर रहे थे और चुनाव के बाद विश्लेषण करेंगे कि ऐसा क्यों नहीं हुआ। मैं (विजेता) प्रमाणपत्र लेने जा रहा हूं। केंद्रीय नेतृत्व से विचार-विमर्श के बाद शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय की जाएगी।