---विज्ञापन---

Tripura Assembly Elections: पीएम मोदी आज त्रिपुरा में दो चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित, 13 को भी आएंगे

Tripura Assembly Elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज त्रिपुरा में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री माणिक साहा, पार्टी के प्रदेश प्रभारी महेश शर्मा समेत अन्य नेता पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। प्रदेश सरकार के मुताबिक, पीएम मोदी धलाई जिले के अंबासा में दोपहर 12 बजे के आसपास पहली रैली जबकि करीब 3 बजे गोमती में […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 11, 2023 13:13
Share :
Tripura Assembly elections

Tripura Assembly Elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज त्रिपुरा में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री माणिक साहा, पार्टी के प्रदेश प्रभारी महेश शर्मा समेत अन्य नेता पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। प्रदेश सरकार के मुताबिक, पीएम मोदी धलाई जिले के अंबासा में दोपहर 12 बजे के आसपास पहली रैली जबकि करीब 3 बजे गोमती में दूसरी रैली को संबोधित करेंगे।

त्रिपुरा बीजेपी के शीर्ष सूत्र के मुताबिक, पीएम मोदी 13 फरवरी को त्रिपुरा का भी दौरा करेंगे। भाजपा ने 55 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है जबकि शेष पांच सीटों को अपने गठबंधन इंडीजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) के लिए छोड़ा है। वाम-कांग्रेस गठबंधन ने भी सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

---विज्ञापन---

60 सीटों पर 16 फरवरी को मतदान

त्रिपुरा की 60 सीटों पर 16 फरवरी को मतदान होना है, जबकि मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को मतदान होना है। तीनों राज्यों की मतगणना एक साथ दो मार्च को होगी। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री माणिक साहा ने गुरुवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी किया था।

और पढ़िए –PM Modi: अमेरिका का बड़ा बयान, कहा- पीएम मोदी खत्म करा सकते हैं रूस-यूक्रेन युद्ध

---विज्ञापन---

जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, “जब बीजेपी ‘संकल्प पत्र’ लाती है, तो यह एक विजन डॉक्यूमेंट है, यह केवल कागज का टुकड़ा नहीं है, यह लोगों के प्रति बीजेपी की प्रतिबद्धता है।” नड्डा ने कहा, “त्रिपुरा कभी नाकाबंदी और उग्रवाद के लिए जाना जाता था। राज्य अब शांति, समृद्धि और विकास के लिए जाना जाता है।”

नड्डा ने कांग्रेस-वाम गठबंधन पर बोला हमला

जेपी नड्डा ने कहा कि त्रिपुरा में अब तक 13 लाख आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड दिए जा चुके हैं, जिसमें 107 करोड़ रुपये दिए गए हैं। नड्डा ने कांग्रेस-वाम गठबंधन पर तीखा हमला किया और कहा कि गठबंधन स्वभाव में अवसरवादी था और उनकी कोई विचारधारा नहीं है।

गोमती जिले में एक विजय संकल्प रैली को संबोधित करने वाले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पांच साल पहले त्रिपुरा ने हिंसा और अशांति का सामना किया था, लेकिन भाजपा शासन के तहत राज्य विकास, कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा दे रहा है।

अमित शाह ने भी त्रिपुरा में किया था रोड शो

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा का दौरा किया और मुख्यमंत्री माणिक साहा के साथ रोड शो किया था। शाह ने आगामी विधानसभा चुनावों में सत्ता में वापसी का भरोसा जताया और कहा कि पार्टी 2018 की तुलना में अधिक बहुमत से जीतेगी। उन्होंने कहा, ‘डबल इंजन की सरकार पहले से ज्यादा बहुमत के साथ वापसी करेगी।’

और पढ़िए –Women Empowerment: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं- महिला सशक्तिकरण अब नारा नहीं, हकीकत बन गया है

गृह मंत्री ने कहा कि उनके रोड शो और जनसभाओं में उमड़ी भारी भीड़ भाजपा के प्रति लोगों के समर्थन को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि हजारों लोग यहां हैं। इससे पता चलता है कि भाजपा के लिए भारी समर्थन है। कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है और लोगों ने हिंसक कम्युनिस्ट शासन को खारिज कर दिया है।

अमित शाह ने कहा कि कम्युनिस्ट अपराधी और कांग्रेस भ्रष्ट है। दोनों ने लोगों और राज्य के साथ खिलवाड़ किया है। लगभग 30 साल के कम्युनिस्ट शासन और 15 साल के कांग्रेस शासन के प्रभाव का आकलन करें और उनकी तुलना भाजपा के पांच साल के शासन से करें।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Feb 11, 2023 09:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें