Today’s Latest News, 18 May 2023: देश, दुनिया और राज्यों की लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट अपडेट, लाइव न्यूज, टॉप हेडलाइंस, ब्रेकिंग बिजनेस न्यूज की ताजा खबरों के लिए hindi.news24online.com के साथ बने रहें।
Today’s Latest News, 18 May 2023, Updates…
ओडिशा की पहली वंदे भारत को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी और कई रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास कर राष्ट्र को समर्पित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली ओडिशा में वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली ओडिशा में वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। pic.twitter.com/M586vtxPaM
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2023
सत्येंद्र जैन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ED को जारी किया नोटिस
दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत मांगने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने जैन को अपनी याचिका के साथ शीर्ष अदालत की वेकेशन बेंच में जाने की भी छूट दी, जिसमें उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी जमानत याचिका खारिज करने के दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई थी।
Supreme Court issues notice to Enforcement Directorate on Former Delhi minister Satyendra Jain's plea seeking bail in money laundering case against him.
Court also grants liberty to Jain to move vacation bench of top court with his plea, which challenged the Delhi High Court…
— ANI (@ANI) May 18, 2023
PK गुप्ता हो सकते हैं दिल्ली के नए चीफ सेक्रेटरी
PK गुप्ता दिल्ली के नए चीफ सेक्रेटरी हो सकते हैं। उपराज्यपाल वीके सक्सेना के माध्यम से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से सहमति मांगी है। बता दें कि पीके गुप्ता 1989 बैच के IAS अधिकारी हैं।
P.K. गुप्ता हो सकते हैं दिल्ली के नए चीफ सेक्रेटरी, LG के माध्यम से CM केजरीवाल ने केंद्र से मांगी सहमति
1989 बैच के IAS अधिकारी हैं P.K. गुप्ता #PKGupta #Delhi pic.twitter.com/9L7VxMMlQs
— News24 (@news24tvchannel) May 18, 2023
डीके शिवकुमार के भाई और कांग्रेस सांसद बोले- मैं पूरी तरह से खुश नहीं
कांग्रेस सांसद और डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश ने कहा है कि मैं पूरी तरह से खुश नहीं हूं लेकिन कर्नाटक के हित में हम अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करना चाहते थे, इसलिए डीके शिवकुमार को स्वीकार करना पड़ा। भविष्य में हम देखेंगे, अभी एक लंबा रास्ता तय करना है। मैं डीके शिवकुमार के लिए सीएम पद चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, हम इंतजार करेंगे और देखेंगे।
''मैं पूरी तरह से खुश नहीं हूं लेकिन कर्नाटक के हित में हमने फैसले को स्वीकार किया''
कांग्रेस सांसद और डीके शिवकुमार के भाई @DKSureshINC का बयान #DKShivakumar #KarnatakaCM | DK Suresh pic.twitter.com/ZXNZ2OJ55d
— News24 (@news24tvchannel) May 18, 2023
तमिलनाडु में जहरीली शराब से मौत मामले में सीबी-सीआईडी करेगी जांच
तमिलनाडु जहरीली त्रासदी मामले में हुई मौतों की सीबी-सीआईडी आज से जांच शुरू करेगी। एडीएसपी गोमती को विल्लुपुरम मामले में जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है और एडीएसपी माहेश्वरी चेंगलपट्टू मौतों में जांच अधिकारी हैं।
Tamil Nadu hooch tragedy | CB-CID to begin today an investigation into deaths due to consumption of spurious liquor in the state. ADSP Gomathi appointed Investigation Officer in the Villupuram case and ADSP Maheshwari is the Investigation Officer in Chengalpattu deaths.
— ANI (@ANI) May 18, 2023
पश्चिम बंगाल: पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया
पश्चिम बंगाल के एगरा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में सीआईडी ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। घटना में नौ लोगों की मौत हो गई थी। आरोपी भानु बाग, वर्तमान में कटक में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है। उसके बेटे और भतीजे को मामले में हिरासत में लिया गया है।
West Bengal | Three persons detained by CID in Egra firecracker unit blast. Nine people died in the incident.
Accused Bhanu Bag, currently receiving medical treatment in Cuttack, and his son and nephew are detained in the case.
— ANI (@ANI) May 18, 2023
मुंबई हमले के आरोपी का प्रत्यार्पण हमारी बड़ी जीत: उज्जवल निकम
26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मामले में विशेष लोक अभियोजक (स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर) उज्जवल निकम ने कहा कि तहव्वुर राणा (26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी) को प्रत्यर्पित करने का अमेरिकी अदालत का आदेश भारत के लिए एक बड़ी जीत है। यह मेरी जानकारी के अनुसार पहली बार है, अमेरिकी सरकार ने भारतीय जांच एजेंसी के सबूतों पर बहुत भरोसा किया है।
उज्ज्वल निकम ने कहा कि ये एक बड़ी सफलता है। तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण आदेश हमें आपराधिक साजिश को पूरी तरह से खोलने में मदद करेगा।
#WATCH | "The order of the American court extraditing Tahawwur Rana (26/11 Mumbai terror attack accused) is a great victory for India. It is for the first time according to my knowledge, American govt has heavily relied upon Indian investigation agency's evidence…": Ujjwal… pic.twitter.com/R8SEvxZoO7
— ANI (@ANI) May 18, 2023
पंजाब: शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा के आवास पर आयकर की छापेमारी
फरीदकोट में आयकर विभाग की टीम द्वारा पूर्व विधायक और शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा के आवास और कार्यालय पर छापेमारी की जा रही है। कुछ समय पहले दिल्ली शराब घोटाला मामले में दीप मल्होत्रा के बेटे की गिरफ्तारी हुई थी।
पंजाब: फरीदकोट में आयकर विभाग की टीम द्वारा पूर्व विधायक और शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा के आवास और कार्यालय पर छापेमारी की जा रही है।
कुछ समय पहले दिल्ली शराब घोटाला मामले में दीप मल्होत्रा के बेटे की गिरफ्तारी हुई थी। pic.twitter.com/LY5MOufQEk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2023
खड़गे शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी नेताओं को करेंगे आमंत्रित
कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विपक्षी नेताओं को आमंत्रित करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह में गांधी परिवार, कांग्रेस के सीनियर नेता और अन्य शामिल होंगे।
Karnataka | Congress President Mallikarjun Kharge to invite opposition leaders to attend the swearing-in ceremony of the new Karnataka CM & Dy CM. The Gandhis, Congress CMs and senior Congress leaders to attend the event in Bengaluru: Sources
— ANI (@ANI) May 18, 2023
दिल्ली: जामा मस्जिद के पास शख्स की गोली मारकर हत्या
जामा मस्जिद इलाके में बीती रात हमलावरों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान चावड़ी बाजार निवासी समीर के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।
मणिपुर में सेना की निगरानी में एनएच-37 पर वाहनों की आवाजाही शुरू
मणिपुर में एनएच-37 पर 15 मई से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। मणिपुर में चल रहे तनाव के कारण इंफाल घाटी में आपूर्ति बंद कर दी गई थी। सड़कें बंद थीं और ट्रांसपोर्ट्स में भी डर था। नतीजतन राज्य में आवश्यक आपूर्ति घट रही थी। इसलिए सेना और असम राइफल्स ने घाटी में जरूरी सामान ले जाने वाले वाहनों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया और इसकी आवाजाही 15 मई से शुरू कराई।
#WATCH | "Together for Peace in Manipur". Movement of vehicles on NH-37 commenced from 15th May. The same ensured beefing up of essential supplies, levels of which were gradually dwindling. Indian Army & Assam Rifles are committed to safe move-through troops on the ground &… pic.twitter.com/dG3P8ZJGxA
— ANI (@ANI) May 18, 2023
15 मई को ट्रक, ईंधन टैंकर, चावल, चीनी, दाल और ईंधन ले जाने वाली जेसीबी सहित 28 वाहनों का एक काफिला सीआरपीएफ और मणिपुर पुलिस के संरक्षण में नोनी से इंफाल भेजा गया। 16 और 17 मई को लगभग 100 वाहनों को भेजा गया।
अंबाला से भाजपा सांसद रतन कटारिया का निधन
अंबाला से बीजेपी सांसद रतन लाल कटारिया का निधन हो गया है। उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया गया था। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया के निधन पर शोक व्यक्त किया।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया के निधन पर शोक व्यक्त किया। https://t.co/5eDq0WjDt6 pic.twitter.com/0G0Lx7U3sw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2023
महाराष्ट्र: नासिक के गई गांवों में लोगों के सामने पानी का संकट
नासिक के कई गांवों में लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। वेलपाड़ा की सरपंच ने बताया, “यहां सभी गांवों में पानी की समस्या है मगर वेलपाड़ा गांव में समस्या ज्यादा है। यहां पानी खराब है। सभी महिलाओं को समस्या हो रही है, उन्हें दूर-दूर से पानी लाना पड़ता है। हम लोगों की प्रशासन से वनिती है कि पानी की इस समस्या को खत्म किया जाए।”
और पढ़िए – कर्नाटक के CM होंगे सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम पद के लिए माने DK शिवकुमार
विधायी परिषद के सदस्य श्रीकांत तारा पंडित भारतीय ने बताया कि पानी की समस्या सच में बड़ी है और पुरानी है। शासन और प्रशासन मिलकर इस समस्या का समाधान ढूंढ रही है। अगर आदिवासी बंधु और जनसामान्यों के कुछ विषयों को लेकर कुछ गड़बड़ी दिखती है तो इसमें 100% शासन की तरफ से कार्रवाई की जाएगी।
महाराष्ट्र: नासिक के कई गांवों में लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है।
वेलपाड़ा की सरपंच ने बताया, "यहां सभी गांवों में पानी की समस्या है मगर वेलपाड़ा गांव में समस्या ज्यादा है। यहां पानी खराब है। सभी महिलाओं को समस्या हो रही है, उन्हें दूर-दूर से पानी लाना पड़ता है। हम… pic.twitter.com/4zsXgyLH6K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2023
पीएम मोदी ओडिशा में वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा में वंदे भारत को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुरी से हावड़ा तक की वंदे भारत ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाएंगे। वे 8,200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। ओडिशा में बहुत तेजी से रेलवे का काम चल रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा में विकास कार्यों के लिए 10,000 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। 10 साल पहले 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की क्षमता रखने वाले राज्य के विकास के लिए केवल 800 करोड़ रुपए आवंटित किए जाते थे।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें