Today’s Latest News, 14 May 2023: देश, दुनिया और राज्यों की लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट अपडेट, लाइव न्यूज, टॉप हेडलाइंस, ब्रेकिंग बिजनेस न्यूज की ताजा खबरों के लिए hindi.news24online.com के साथ बने रहें।
Today’s Latest News, 14 May 2023, Updates…
शिवकुमार बोले- मेरे और सिद्धारमैया के बीच कोई मतभेद नहीं है
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि सिद्धारमैया के साथ मेरे मतभेद हैं लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूं कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। मैंने कई बार पार्टी के लिए कुर्बानी दी है और सिद्धारमैया जी के साथ खड़ा हुआ हूं। मैंने सिद्धारमैया को सहयोग दिया है।
Some people say that I have differences with Siddaramaiah but I want to clear that there is no difference between us. Many times I have sacrificed for the party and stood with Siddaramaiah ji. I have given cooperation to Siddaramaiah: Karnataka Congress president DK Shivakumar pic.twitter.com/yUU3GKsGKQ
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 14, 2023
अधीर रंजन चौधरी बोले- विपक्ष एकजुट है तो भाजपा सत्ता में नहीं रह सकती
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधऱी ने कहा कि हम शुरू से कह रहे हैं कि अगर विपक्ष एकजुट है तो बीजेपी सत्ता में नहीं रह सकती. कर्नाटक चुनाव के बाद पूरे देश में लहर शुरू हो गई है और लोग कह रहे हैं कि पीएम मोदी और बीजेपी के दिन अब लदने वाले हैं। अगर अब विपक्ष एकजुट नहीं हुआ तो देश की जनता हमें माफ नहीं करेगी।
#WATCH | We are saying from the beginning that if the Opposition is united then BJP can't remain in power. After the Karnataka polls, a wave has started across the country and people are saying that the days of PM Modi and BJP are coming to an end. If the Opposition will not… pic.twitter.com/nOkxkYnzWv
— ANI (@ANI) May 14, 2023
कर्नाटक: सुशील शिंदे, दीपक बावरिया और भंवर जीतेंद्र सिंह को बनाया पर्यवेक्षक
सुशील कुमार शिंदे, दीपक बावरिया और भंवर जितेंद्र सिंह को एआईसीसी ने कर्नाटक में पर्यवेक्षक बनाया है। पर्यवेक्षक आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मौजूद रहेंगे और पार्टी आलाकमान को रिपोर्ट सौंपेंगे।
Sushil Kumar Shinde, Deepak Bawaria and Bhanwar Jitendra Singh have been made the observers in Karnataka by AICC. Observers will be present in the Congress Legislative party meeting today and will submit the report to the party high command. pic.twitter.com/QYDV2Iz0uo
— ANI (@ANI) May 14, 2023
सचिन पायलट ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत को अपनी मांग से जोड़ा
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जनसंघर्ष यात्रा के दौरान जयपुर में कहा कि हमने जो कर्नाटक में भाजपा सरकार पर 40% भ्रष्ट सरकार का आरोप लगाया था, वह आरोप लोगों ने सच माना इसलिए लोगों ने कांग्रेस को भारी बहुमत दिया है। अब जब हम सरकार बना रहे हैं तो हमें कार्रवाई करनी पड़ेगी। मैं ठीक वही मांग राजस्थान में कर रहा हूं और पिछले 4 साल से कर रहा हूं।
#WATCH हमने जो कर्नाटक में भाजपा सरकार पर 40% भ्रष्ट सरकार का आरोप लगाया था, वह आरोप लोगों ने सच माना इसलिए लोगों ने कांग्रेस को भारी बहुमत दिया है। अब जब हम सरकार बना रहे हैं तो हमें कार्रवाई करनी पड़ेगी। मैं ठीक वही मांग राजस्थान में कर रहा हूं और पिछले 4 साल से कर रहा हूं:… pic.twitter.com/CemJcjN6cK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2023
मुंबई में कांग्रेस नेताओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
मुंबई (महाराष्ट्र): कांग्रेस नेता संजय निरुपम और भाई जगताप ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। संजय निरुपम ने कहा कि कर्नाटक चुनाव में बीजेपी ने जिस तरह से दुष्प्रचार किया कि कांग्रेस पार्टी अगर चुनाव जीतेगी तो बजरंग बली के ऊपर बैन लगा देगी। इस दुष्प्रचार का जवाब कर्नाटक की जनता ने बीजेपी जबरदस्त तरीके से दिया है। हमने बजरंग दल को बैन करने की बात कही थी न कि बजरंग बली को। बजरंग बली को दुनिया की कोई ताकत बैन नहीं कर सकता। हम सब बजरंग बली के उपासक हैं और हनुमान चालीसा का पाठ नियमित रूप से करने वाले लोग हैं।
कर्नाटक चुनाव में बीजेपी ने जिस तरह से दुष्प्रचार किया कि कांग्रेस पार्टी अगर चुनाव जीतेगी तो बजरंग बली के ऊपर बैन लगा देगी। इस दुष्प्रचार का जवाब कर्नाटक की जनता ने बीजेपी जबरदस्त तरीके से दिया है। हमने बजरंग दल को बैन करने की बात कही थी न कि बजरंग बली को। बजरंग बली को दुनिया की… pic.twitter.com/3h2U9Rv4Ex
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2023
बोम्मई बोले- हम लोकसभा में जोरदार वापसी करेंगे
कर्नाटक के निवर्तमान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बेंगलुरु में कहा कि मेरी पार्टी अध्यक्ष के साथ अनौपचारिक बैठक हुई है और हमने कुछ मुद्दों पर चर्चा की है। हम चुने हुए प्रत्याशियों की बैठक बुलाएंगे और एक गहन विश्लेषण करेंगे। हम लोकसभा में वापसी करेंगे।
हार के कारणों पर उन्होंने कहा कि इसके 4-5 कारण हो सकते हैं जिसके लिए हमें ज़मीनी स्तर पर जाकर देखना होगा और अभी हम किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकते। हम इस पर विश्लेषण करेंगे… यह बात कुछ लोगों के दिमाग में है लेकिन हमने कभी हिंदुत्व पर नहीं लड़ा बल्कि हम डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों पर लड़े। कांग्रेस के घोषणा पत्र ने ध्रुवीकरण करने की कोशिश की।
#WATCH | We had an informal meeting with our president and we have discussed certain issues and we'll shortly call elected representatives and the people who contested. We will have in-depth analysis and do the course correction to come back to power in the Lok Sabha elections:… pic.twitter.com/3uYaa1SPsu
— ANI (@ANI) May 14, 2023
तमिलनाडु में सेप्टिक टैंक में घुसने के बाद 3 लोगों की मौत
तमिलनाडु: कुड्डालोर जिले में शनिवार शाम एक घर में नवनिर्मित सेप्टिक टैंक में घुसने के बाद जहरीले गैस के कारण 3 लोगों की मौत हो गई। कुड्डालोर पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
Tamil Nadu | 3 people died after inhaling toxic fumes after they entered a newly-built septic tank in a house in the Cuddalore district last evening. Cuddalore Police have registered a case and an investigation is being done: Cuddalore Police Officials
— ANI (@ANI) May 14, 2023
खड़गे और सिद्धारमैया की मुलाकात पर का बोले प्रियांक?
कांग्रेस विधायक प्रियांक खड़गे ने कहा कि AICC अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सिद्धारमैया के बीच हुई मुलाकात शिष्टाचार भेंट थी, ये कोई राजनीतिक बैठक नहीं थी। कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक होगी, जहां सीएम पद के लिए अंतिम फैसला लिया जाएगा।
#WATCH | It was a courtesy call between the AICC president Mallikarjun Kharge and Siddaramaiah, this was not a political meeting. CLP meeting will take place where the final decision for the CM will be taken: Congress MLA Priyank Kharge pic.twitter.com/uBs6F3HZGu
— ANI (@ANI) May 14, 2023
सिद्धारमैया समेत नवनिर्वाचित विधायकों ने बेंगलुरु में खड़गे से की मुलाकात
बेंगलुरु (कर्नाटक): कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और अन्य नवनिर्वाचित विधायक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पहुंचे। इससे पहले दिनेश गुंडू राव, रिजवान अरशद, पुत्तरंगा शेट्टी सी और सतीश जरकीहोली सहित कांग्रेस विधायकों ने पार्टी की सीएलपी बैठक से पहले आज बेंगलुरु में पार्टी नेता सिद्धारमैया से मुलाकात की।
#Karnataka Congress MLAs including Dinesh Gundu Rao, Rizwan Arshad, Puttaranga Shetty C and Satish Jarkiholi met party leader Siddaramaiah in Bengaluru today ahead of the party's CLP meeting pic.twitter.com/S4KFNKFPlG
— ANI (@ANI) May 14, 2023
संजय राउत बोले- बजरंग बली कांग्रेस के साथ हैं, बीजेपी के नहीं
उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा है कि कर्नाटक ने दिखाया है कि लोग तानाशाही को हरा सकते हैं। कांग्रेस जीत गई यानी बजरंग बली कांग्रेस के साथ हैं बीजेपी के नहीं। हमारे गृह मंत्री (अमित शाह) कह रहे थे कि बीजेपी हारेगी तो दंगे होंगे। कर्नाटक शांत और खुश है। कहां हैं दंगे?
#WATCH | Karnataka has shown that people can defeat dictatorship. Congress won which means Bajrang Bali is with Congress and not BJP. Our Home Minister (Amit Shah) was saying that if BJP loses, there will be riots. Karnataka is calm and happy. Where are the riots?: Uddhav… pic.twitter.com/TpJRzySUMW
— ANI (@ANI) May 14, 2023
नवनिर्वाचित आप सांसद ने केजरीवाल और मान से की मुलाकात
जालंधर से नवनिर्वाचित आप सांसद सुशील कुमार रिंकू ने दिल्ली में आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की।
Newly elected AAP MP from Jalandhar, Sushil Kumar Rinku meets AAP national convener and Delhi CM Arvind Kejriwal & Punjab CM Bhagwant Mann in Delhi. pic.twitter.com/PTMWHmlmwk
— ANI (@ANI) May 14, 2023
Cyclone Mocha: पश्चिम बंगाल में बक्खाली समुद्र तट को कराया खाली
पश्चिम बंगाल: नागरिक रक्षा अधिकारियों ने चक्रवात मोचा के मद्देनजर लोगों से बक्खाली समुद्र तट खाली करने का आग्रह किया। नागरिक रक्षा अधिकारी अनूप समल ने बताया कि चक्रवात मोचा की आने की संभावना है इसलिए सभी पर्यटकों से ये जगह खाली कराया जा रहा है और उन्हें सुरक्षित जगह भेजा गया है क्योंकि यहां का पानी ज्यादा बढ़ रहा है। यहां पर 3 दिन तक लोगों को आने के लिए माना किया गया है।
चक्रवात मोचा की आने की संभावना है इसलिए सभी पर्यटकों से ये जगह खाली कराया जा रहा है और उन्हें सुरक्षित जगह भेजा गया है क्योंकि यहां का पानी ज्यादा बढ़ रहा है। यहां पर 3 दिन तक लोगों को आने के लिए माना किया गया है: नागरिक रक्षा अधिकारी अनूप समल pic.twitter.com/7eQA89TRpn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2023
हरियाणा: गुरुग्राम में शराब की दुकान में लगी आग, पाया काबू
हरियाणा: गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड के पास एक शराब की दुकान में आग लगने की सूचना आई। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
#WATCH हरियाणा: गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड के पास एक शराब की दुकान में आग लगने की सूचना आई। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/yuvtrjKdEx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2023
महाराष्ट्र: एनसीपी चीफ शरद पवार के घर MVA नेताओं की बैठक
महाराष्ट्र: उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने बताया कि महाविकास अगाड़ी की बैठक आज शाम साढ़े चार बजे एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर बुलाई गई है. उद्धव ठाकरे, नाना पटोले, अजीत पवार, बालसाहेब थोराट और अन्य नेता बैठक में शामिल होंगे।
Maharashtra | Meeting of Mahavikas Agadi has been called today at 4.30pm at the residence of the NCP chief Sharad Pawar. Uddhav Thackeray, Nana Patole, Ajit Pawar, Balsaheb Thorat and other leaders will be attend the meeting: Sanjay Raut, Uddhav Thackeray faction leader pic.twitter.com/PDW26OCGao
— ANI (@ANI) May 14, 2023
दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, शार्पशूटर को किया अरेस्ट
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने चेनू पहलवान गिरोह के शार्पशूटर मोहित चौहान को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मोहित चौहान सिविल लाइंस इलाके में हत्या सह डकैती मामले का मुख्य आरोपी है और पहले 19 आपराधिक मामलों में शामिल था।
Delhi Police Crime Branch arrests sharpshooter of Chenu Pehlwan gang Mohit Chauhan, he is the main accused in the murder cum dacoity case of Civil Lines area and was previously involved in 19 criminal cases: Delhi Police pic.twitter.com/p3OE8nhIxK
— ANI (@ANI) May 14, 2023
कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बोले- सीएम रेस में कई नाम शामिल
कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामलिंगा रेड्डी ने राज्य के अगले मुख्यमंत्री के सवाल पर कहा कि हर पार्टी में महत्वाकांक्षाएं होंगी। डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया ही नहीं एमबी पाटिल और जी परमेश्वर भी सीएम बनने की रेस में हैं, लेकिन कोई एक ही मुख्यमंत्री बनेगा और इसका फैसला पार्टी आलाकमान और विधायक करेंगे।
#WATCH | In every party, ambitions will be there. Not only DK Shivakumar and Siddaramaiah even MB Patil and G Parameshwara are also interested. Only one will become CM & the party's high command & MLAs will decide that. I will get minister (post): Ramalinga Reddy, Karnataka… pic.twitter.com/uYlUc3cgb4
— ANI (@ANI) May 14, 2023
अकोला हिंसा मामले में अब तक 30 आरोपी गिरफ्तार
अकोला की घटना को लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय से अहम जानकारी दी गई है। बताया गया है कि बीती रात से ही डिप्टी सीएम डीजीपी के साथ-साथ अकोला पुलिस के भी संपर्क में थे। अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और शांति है। अब तक करीब 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और डिप्टी सीएम ने भी घटना की गहन जांच के आदेश दिए हैं।
Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis was in touch with the DGP as well as the Akola Police since last night regarding the Akola incident. Now the situation is completely under control and there is peace. So far around 30 accused have been arrested and Deputy CM has also… https://t.co/PKDp8QMaCr pic.twitter.com/ynBQAWsFLu
— ANI (@ANI) May 14, 2023
डीके शिवकुमार को CM बनाने की मांग
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार के समर्थकों ने बेंगलुरु में उनके आवास के बाहर एक पोस्टर लगाया, जिसमें डीके शिवकुमार को राज्य का “सीएम” घोषित करने की मांग की गई।
#WATCH | Karnataka Congress President DK Shivakumar's supporters put up a poster outside his residence in Bengaluru, demanding DK Shivakumar to be declared as "CM" of the state. pic.twitter.com/N6hFXSntJy
— ANI (@ANI) May 14, 2023
आध्यात्मिक गुरु से मिलने नॉनविनकेरे जाएंगे डीके शिवकुमार
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि मैं अपने आध्यात्मिक गुरु अजजय्या से मिलने नॉनविनकेरे जा रहा हूं। मैंने कहा था कि हमारी संख्या 136 होगी। कल हुए कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को 135 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत मिला है।
"I am going to Nonavinakere to meet my spiritual guru, Ajjayya. I had said that our numbers will be 136," says #Karnataka Congress president DK Shivakumar
Congress got an absolute majority with 135 seats in the Karnataka elections yesterday pic.twitter.com/l4Ct2g23Wz
— ANI (@ANI) May 14, 2023
अफगानिस्तान में लगे भूकंप के झटके, 4.3 थी तीव्रता
अफगानिस्तान में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, काबुल से 151 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व (SSE) में सुबह करीब 8.14 बजे 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप की गहराई 60 किलोमीटर थी।
An earthquake of magnitude 4.3 occurred 151 km South-southeast (SSE) of Kabul, Afghanistan at around 8.14am. The depth of the earthquake was 60 km: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) May 14, 2023
गुजरात के बटोद में झील में डूबने से पांच बच्चों की मौत
बोटाड शहर के बाहर कृष्णा सागर झील में शनिवार को 5 बच्चों की डूबने के कारण मृत्यु हो गई। 2 बच्चें अपने दादा के साथ झील में नहाने के लिए गए थे और जब वे डूबने लगे तब वहां मौजूद 3 बच्चें उन्हें बचाने के लिए झील में कूदे मगर उनकी भी मृत्यु हो गई। सभी बच्चों की उम्र 16-17 साल के बीच है।
आज बोटाड शहर के बाहर कृष्णा सागर झील में 5 बच्चों की डूबने के कारण मृत्यु हो गई। 2 बच्चें अपने दादा के साथ झील में नहाने के लिए गए थे और जब वे डूबने लगे तब वहां मौजूद 3 बच्चें उन्हें बचाने के लिए झील में कूदे मगर उनकी भी मृत्यु हो गई। सभी बच्चों की उम्र 16-17 साल के बीच है। मामले… pic.twitter.com/hSm43H2wCC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2023
महाराष्ट्र: अकोला शहर में दो गुटों में हिंसक झड़प, धारा 144 लागू
अकोला के पुराना शहर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। अकोला के पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे ने बताया कि हिंसक भीड़ ने कुछ वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। अकोला की कलेक्टर नीमा अरोड़ा ने बताया कि अकोला शहर में धारा 144 लागू किया गया है।
अकोला के पुराना शहर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। हिंसक भीड़ ने कुछ वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है: संदीप घुगे, पुलिस अधीक्षक, अकोला, महाराष्ट्र pic.twitter.com/pm2lfA5Qc2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2023
ICSE 10वीं और 12वीं के आज आएंगे नतीजे
आईसीएसई (कक्षा 10वीं) और आईएससी (कक्षा 12वीं) के नतीजे आज दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे।