Today Weather Update: रविवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी की ओर से देश के कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर एलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण तेज बारिश एक बार फिर लोगों को लिए समस्याएं खड़ी कर सकती है। जारी हुई चेतावनी के अनुसार, रविवार को जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग स्थानों के साथ लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
दिल्ली-NCR, पंजाब और राजस्थान समेत कई राज्यों में तेज आंधी की संभावना
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी हुई चेतावनी में कहा गया है कि दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा में बारिश हो सकती है, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट होने के साथ ही ठंड इस बार समय से पहले भी बढ़त के साथ दस्तक देने के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी के साथ ही आईएमडी ने दक्षिण भारत के तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
समय से पूर्व दस्तक दे सकती है ठंड
मौसम विभाग की ओर से लगातार जारी हो रही चेतावनी के अनुसार, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों दिख रहे मौसम के हालात से एक तरफ इन राज्यों में तेज आंधी और बारिश के चलते भीषण गर्मी से तो राहत मिलेगी। लेकिन इसी के साथ ही इन राज्यों में ठंड का मौसम भी समय से पहले दाखिल हो सकता है। हालांकि, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में गर्मी अभी भी नार्मल मोड पर नहीं है, जिसके चलते लोगों ठंड के समय से पहले आने पर खुशी जाहिर कर रहे हैं।