Today Headlines, 24 June 2023: देशभर से हीटवेव अब खत्म होने वाली है। मौसम विभाग ने देश के विभिन्न हिस्सो में अगले पांच दिनों तक बारिश की भविष्यवाणी की है। 27 जून तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना जताई है। फिलहाल आज इन खबरों पर देश-दुनिया की नजरें रहेंगी…
आज का बड़ी खबरें
पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा पूरी हो गई है। शनिवार को वे इजिप्ट जाएंगे। यहां पीएम दो दिन रहेंगे।
मणिपुर में हिंसा की हर दिन घटनाएं हो रही हैं। शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक दिल्ली में होगी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को चंडीगढ़ जाएंगे। वे यहां सेक्टर 34 में रैली को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को इंदौर जाएंगी। वे प्रबुद्धजनों के बीच नारी सशक्तिकरण से राष्ट्र उत्थान नाम की रिपोर्ट जारी करेंगी।
यूपी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की एयर स्ट्रिप पर शनिवार को वायुसेना के लड़ाकू और ट्रांसपोर्ट विमान टच डाउन करेंगे।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को मथुरा के दौरे पर रहेंगे। वे बांके बिहारी के दर्शन के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।
आज का इतिहास
साल 1974 में 24 जून को भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच की दूसरी पारी में महज 42 रन पर सिमट गई थी। यह टेस्ट क्रिकेट में 2021 तक भारतीय टीम का न्यूनतम स्कोर था। लेकिन दो साल पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले पहले मैच अपनी दूसरी पारी में 36 रन बनाकर इस स्कोर और न्यूनतम बना दिया।