Today Headlines, 22 May 2023: आज से नौतपा शुरू हो रहा है। इस दौरान कई शहरों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। फिलहाल आज इन खबरों पर देश-दुनिया की नजरें रहेंगी।
आज की बड़ी खबरें
पीएम मोदी 22 मई को पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारेप और नए गवर्नर सर बॉब डाडे से बातचीत करेंगे। इसके बाद पैसिफिक आईलैंड कंट्रीज के लीडर्स के साथ होने वाली फोरम फॉर इंडिया पैसेफिक आइलैंड कोआपरेशन समिट (FIPIC) में हिस्सा लेंगे।
जी20 पर्यटन वर्किंग ग्रुप का सम्मेलन सोमवार को श्रीनगर में शुरू होने जा रहा है, जो 24 मई तक चलेगा। विदेशी मेहमान पहुंच गए हैं।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सोमवार की शाम साढ़े चार बजे राजस्थान के बीकानेर में अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करेंगे।
कर्नाटक में सीएम सिद्धारमैया ने सोमवार को विधानसभा सत्र बुलाया है। इस दौरान नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी और नए अध्यक्ष का चुनाव होगा।
राष्ट्रीय अपीलीय न्यायाधिकरण गोफर्स्ट एयरलाइन को पट्टे पर विमान देने वाली तीन कंपनियों की तरफ से दायर अर्जियों पर सोमवार को अपना आदेश पारित करेगा।
आज का इतिहास
22 मई का इतिहास देश की पहली महिला पर्वतारोही से जुड़ा है। भारत की बछेंद्री पाल ने 1984 में 22 मई के दिन दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत शिवर एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी। यह कारनामा कर दिखाने वाली वह देश की पहली महिला पर्वतारोही हैं। उन्हें पद्म भूषण से सम्मान किया गया।