Today Headlines, 18 May 2023: कर्नाटक में नई सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां हो चुकी हैं। कार्यक्रम स्थल को भव्य तरीके से सजाया गया। समारोह में आने वाले VIP की सुरक्षा का प्लान भी बना लिया गया है। लेकिन अभी सीएम पद को लेकर संस्पेंस है। सूत्रों का कहना है कि आज गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सीएम के नाम का ऐलान कर सकते हैं। फिलहाल खबरें और भी हैं, जिन पर देश-दुनिया की नजरें रहेंगी…
आज की बड़ी खबरें
पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो-2023 का उद्घाटन करेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को वर्चुअली ओडिशा में आठ हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
और पढ़िए – कर्नाटक के CM होंगे सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम पद के लिए माने DK शिवकुमार
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट मामले में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने तलब किया है। इसी मामले में 9 मई को उन्हें गिरफ्तार फिर बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रिहा किया गया था।
आर्यन खान ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया है।
फिल्म द केरल स्टोरी से जुड़ी सभी याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। बंगाल में इस फिल्म पर बैन है।
बिहार में जाति आधारित जनगणना पर अंतरिम रोक लगाने के पटना हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली बिहार सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा।
सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को तमिलनाडु और महाराष्ट्र सरकार के कानूनों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाएगा, जिसमें जल्लीकट्टू और बैलगाड़ी दौड़ को अनुमति दी गई है।
और पढ़िए – Weather Update : गर्मी का कहर होगा कम, आज 10 से ज्यादा राज्यों में बारिश
आज का इतिहास
विज्ञान की दुनिया और भारत के लिए आज का दिन अहम है। 1974 में 18 मई को भारत ने राजस्थान के पोखरण में अपना पहला परमाणु परीक्षक कर दुनिया को चौंका दिया था। इसे स्माइलिंग बुद्धा नाम दिया गया था। उस दिन बुद्ध पूर्णिमा थी। भारत ने दुनिया को संदेश दिया था कि उसने परीक्षण सिर्फ शांति के उद्देश्य से किया है।
इससे पहले केवल पांच देशों ने परमाणु परीक्षण किया था। यह सभी देश संयुक्त राष्ट्र के स्थायी सदस्य थे। 1998 में 11 और 13 मई को भारत ने फिर परीक्षण किया। जिसे पोखरण-2 नाम दिया गया था। इसकी जिम्मेदारी अब्दुल कलाम के हाथ में थी।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें