News24 Live Updates: हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन से जन जीवन तबाह है, जबकि कई राज्यों में मानसून की बेरुखी झेलनी पड़ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहेगा। 19 अगस्त को बारिश की संभावना है। फिलहाल, आज इन खबरों पर देश-दुनिया की नजरें रहेंगी…
News24 Live Updates…
- दिल्ली-पुणे विस्तारा फ्लाइट में बम की धमकी
दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली-पुणे विस्तारा फ्लाइट में बम की धमकी मिली है। एयरपोर्ट पर आइसोलेशन बे में विमान का निरीक्षण चल रहा है। सभी यात्रियों को उनके सामान सहित सुरक्षित उतार लिया गया है।
Bomb threat on Delhi-Pune Vistara flight at Delhi airport. Inspection of the aircraft is underway in the isolation bay at the airport. All passengers along with their luggage have been deboarded safely. A call regarding a bomb on the flight was received by the GMR call centre…
— ANI (@ANI) August 18, 2023
---विज्ञापन---
- जम्मू-कश्मीर: राजौरी में मुठभेड़ में घायल आतंकी का शव मिला
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के गूंदा खवास इलाके मुठबेड़ में घायल आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है। आतंकी के शव के पास से हथगोले, मैगजीन और अन्य सामग्री भी बरामद की गई है। बता दें कि सुरक्षाबलों ने 5 अगस्त को हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों में से एक को घटनास्थल पर ही ढेर कर दिया था, जबकि दूसरा आतंकी घायल हो गया था और जंगल में भाग गया था। जंगल में भागे दूसरे आतंकी का शव आज एसओजी ने ढकीकोट रियासी से बरामद किया। – इनपुट: आसिफ सुहाफ।
यह भी पढ़ें: कश्मीर में नहीं थे मुसलमान, बोले- गुलाम नबी आजाद, कहा- भारत में हिंदुओं का कराया गया धर्म परिवर्तन
- जम्मू के बठिंडी में NIA की छापेमारी, संदिग्ध के घर से जब्त किए डॉक्युमेंट्स
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को जम्मू के बठिंडी में छापेमारी कर कुछ अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। सूत्रों ने बताया कि एनआईए ने डॉक्टर परवेज अहमद नाज, निवासी गंदोह, जिला डोडा और वर्तमान में पीर बाग कॉलोनी, बठिंडी निवासी के घर छापा मारा।
ऐसा संदेह है कि डॉक्टर अपने मोबाइल में कुछ प्रतिबंधित ऐप्स का उपयोग कर रहा है और पाकिस्तान स्थित नंबरों के संपर्क में है। एनआईए की टीम संदिग्ध के घर से वेतन वृद्धि के कुछ कागजात अपने साथ ले गयी है। कहा जा रहा है कि छापेमारी के दौरान परवेज़ अहमद नाज़ घर पर नहीं थे।
- जातीय जनगणना के मुद्दे पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने रिपोर्ट प्रकाशित करने पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा के दौरे पर रहेंगे। वे सुथियाना गांव के पास स्थित सीआरपीएफ कैंप जाएंगे।
- भारत और आयरलैंड टी20 सीरीज की शुरुआत आज से होगी। कुल तीन मैच खेले जाएंगे। 23 अगस्त को ये सीरीज खत्म होगी।
- दिल्ली में पर्यटन मंत्रालय आज से आजादी के अमृत महोत्सव और एक भारत श्रेष्ठ भारत फूड फेस्टिवल आयोजित कर रहा है। यह आयोजन दिल्ली में राज्य सदनों और भवनों में तीन दिन चलेगा।
- मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल आज मणिपुर जाएगा।
- हिमाचल में बारिश-भूस्खलन से अब तक 70 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज सिरमौर के दौरे पर रहेंगे।
आज का इतिहास
18 अगस्त का इतिहास नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ा है। आज बोस की पुण्यतिथि है। 1945 में आज के दिन उनके विमान ने मंचूरिया की तरफ उड़ान भरी थी। फिर विमान ताईहोकू हवाई अड्डे के पास क्रैश हो गया। 5 दिन बाद टोक्यो रेडियो ने यह जानकारी फ्लैश की थी। बताया था कि हादसे में नेताजी बुरी तरह जल गए। उनका ताइहोकू अस्पताल में निधन हो गया। विमान में सवार अन्य भी मारे गए। हालांकि देश के अलग-अलग हिस्सों में उन्हें देखे जाने का दावा किया गया। आज भी उनकी मौत एक रहस्य है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें