---विज्ञापन---

Today Headlines, 14 August 2023: भारत-चीन की 19वें दौर की राउंड टेबल बातचीत आज

Today Headlines, 14 August 2023: देश के ज्यादातर इलाकों में बारिश जारी है। पहाड़ी इलाकों में बारिश कहर बरपा रही है। नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। उत्तराखंड और हिमाचल में 14 अगस्त को रेड अलर्ट है। इस दौरान भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा बिहार, सिक्किम, अरुणाचल, असम और मेघालय में भी बारिश […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Aug 14, 2023 06:41
Share :
Indo-China LAC Dispute, LAC Dispute, Disengagement At LAC, India China discussion, China Border, Galwan Ghati, PM Narendra Modi

Today Headlines, 14 August 2023: देश के ज्यादातर इलाकों में बारिश जारी है। पहाड़ी इलाकों में बारिश कहर बरपा रही है। नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। उत्तराखंड और हिमाचल में 14 अगस्त को रेड अलर्ट है। इस दौरान भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा बिहार, सिक्किम, अरुणाचल, असम और मेघालय में भी बारिश का अनुमान जताया गया है। फिलहाल आज इन खबरों पर देश-दुनिया की नजरें रहेंगी…

आज की बड़ी खबरें

  • मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ सोमवार की शाम सात बजे जनता को संबोधित करेंगे।
  • हिमाचल और उत्तराखंड में रविवार को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। यह बारिश के चलते निर्णय लिया गया है। सीएम ने सभी अफसरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
  • झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सोमवार को ईडी के सामने पेश होंगे। जमीन घोटाले में ईडी ने पूछताछ के लिए समन जारी किया था।
  • भारत-चीन के बीच तनाव को कम करने के लिए रविवार को 19वें दौर की बातचीत होगी। इसमें कोर कमांडर लेवल के अफसर शामिल होंगे।

आज का इतिहास

14 अगस्त का दिन भारतीय इतिहास के लिए काफी अहम है। 1947 में आज के दिन देश का विभाजन हुआ था। भारत से अलग होकर एक नया राष्ट्र पाकिस्तान अस्तित्व में आया था। बंटवारे का ये जख्म सदियों तक लोगों को टीस देता रहेगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: हलाल ही मिलेगा, महिला ने ऑर्डर किया चिकेन तो Starbucks कर्मी ने दिया जवाब, ट्रेंड हुआ बायकॉट

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Aug 14, 2023 06:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें