Today Headlines, 11 May 2023: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन ने रेसलर्स को समर्थन देने के लिए गुरुवार को हरियाणा से दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है। उधर, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से हालात गृह युद्ध जैसे बने हुए हैं। पूर्व मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी गिरफ्तार हो चुके हैं। आज इन खबरों पर देश-दुनिया की नजरें रहेंगी…
आज की बड़ी खबरें
यूपी में निकाय चुनाव में दूसरे चरण का मतदान गुरुवार को होगा। 38 जिलों में वोटिंग होगी। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट गुरुवार से अजमेर से जयपुर के बीच 125 किमी की पांच दिवसीय जनसंघर्ष यात्रा शुरू करेंगे।
दिल्ली सरकार बनाम उपराज्यपाल के बीच टकराव का मामला सुप्रीम कोर्ट में है। अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग का अधिकार मांग रही दिल्ली सरकार की याचिका पर फैसला आएगा।
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और 15 अन्य विधायकों की योग्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट से फैसला आएगा।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे।
आज का इतिहास
आज राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस है। 11 मई 1998 को पोखरण में परमाणु परीक्षण किया गया था। राजस्थान के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में खेतोलाई गांव के पास कुल पांच परमाणु परीक्षण किए गए। इसके बाद दुनिया दंग रह गई थी। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की अगुवाई में यह मिशन अंजाम दिया गया था।