Today Headlines, 08 July 2023: तेलंगाना की राजनेता वाईएस शर्मिला शनिवार को अपनी पार्टी वाईएसआरटीपी को लेकर बड़ा फैसला ले सकती हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि शर्मिला अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय करेंगी। जिस पर आज मुहर लग सकती है। फिलहाल आज इन खबरों पर देश-दुनिया की नजरें रहेंगी…
यह भी पढ़ें: डरते नहीं तो इन चार मुद्दों पर चुप्पी क्यों?, कांग्रेस ने पीएम मोदी पर किया पलटवार
आज की बड़ी खबरें
पीएम मोदी शनिवार को तेलंगाना के वारंगल जाएंगे। वे यहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के अलावा एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
पश्चिम बंगाल में शनिवार को पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग होगी। 11 जुलाई को परिणाम आएंगे।
खालिस्तानी आतंकी निज्जर की याद में कनाडा में शनिवार को रैली होगी। भारतीयों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान के निवास पर शनिवार को टिफिन बैठक होगी।
मणिपुर में शुक्रवार तक इंटरनेट पर बैन है। सरकार आगे के लिए आज इस पर निर्णय ले सकती है।
आज का इतिहास
आज का दिन दो महान शख्सियत के जन्म दिन के तौर पर दर्ज है। एक बंगाल के महान राजनीतिज्ञ ज्योति बसु और दूसरे क्रिकेटर सौरव गांगुली हैं। ज्योति बसु को कम्युनिस्टों का पितामत कहा जाता है। 1914 में 8 जुलाई को ज्योति बसु का जन्म हुआ था। उनके नाम किसी राज्य के मुख्यमंत्री पर सबसे लंबे समय तक रहने का अनोखा रिकॉर्ड है। इसी बंगाल की धरती पर 1972 में आज के दिन सफलतम कप्तानों में शुमार क्रिकेटर सौरव गांगुली का भी जन्म हुआ था।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें