---विज्ञापन---

महुआ मोइत्रा से दूरी बनाने के बाद TMC का बड़ा बयान, कहा- आरोपों की जांच के बाद लिया जाएगा एक्शन

TMC decide action on Mahua Moitra : तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ नकदी लेने के आरोपों पर अपने आधिकारिक बयान में, तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को कहा कि संसदीय फोरम में मामले की जांच के बाद, उचित कार्रवाई की जाएगी।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Oct 23, 2023 08:34
Share :

TMC decide action on Mahua Moitra : तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा पर लगे आरोपों पर टीएमसी ने कहा है कि मोइत्रा के खिलाफ आरोपों की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। रविवार को, तृणमूल के राज्यसभा नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, हमने मीडिया में आईं रिपोर्टें देखी हैं। पार्टी नेतृत्व की ओर से संबंधित सदस्य को अपने ऊपर लगे आरोपों के संबंध में स्थिति स्पष्ट करने की सलाह दी गई है। हालांकि, मामला एक निर्वाचित सांसद, उसके अधिकारों और विशेषाधिकारों से जुड़ा है, इसलिए मामले की जांच, संसद के सही मंच से कराई जाए, जिसके बाद पार्टी नेतृत्व उचित निर्णय लेगा।

एथिक्स पैनल के सामने पेश होंगे गवाह

तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ नकदी लेने के आरोपों पर पार्टी का कहना है कि संसदीय फोरम में मामले की जांच के बाद, उचित कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सांसद महुआ मोइत्रा की संसद में अडानी के खिलाफ सवालों के बदले दर्शन हीरानंदानी से नकदी लेने के आरोप हैं। लोकसभा के एथिक्स पैनल ने भाजपा के विधायक निशिकांत दुबे और मोइत्रा के पूर्व मित्र जय अनंत देहाद्राई को समिति के समक्ष गवाही देने के लिए 26 अक्टूबर को बुलाया है। देहाद्राई, जिन्होंने मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई में एक अलग शिकायत दर्ज कराई है, को भी दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे अपने पत्र में उद्धृत किया था।

---विज्ञापन---

भाजपा ने कसा था तंज

टीएमसी ने इससे पहले भी एक बयान में महुआ मोइत्रा से दूरी बनाने की बात कही थी। अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि यह आश्चर्य की बात नहीं है कि तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को छोड़ दिया है।बता दें कि पिछले सात दिनों से इस मुद्दे पर तृणमूल ने चुप्पी साध रखी थी, लेकिन अब तृणमूल पदाधिकारियों का कहना है कि अगर वह पार्टी को बदनाम करती हैं तो पार्टी ठोस कदमों पर विचार कर सकती है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Pratyaksh Mishra

First published on: Oct 23, 2023 08:34 AM
संबंधित खबरें