TikTok Not Unblocked: भारत सरकार ने चाइनीज शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक (TikTok) को अनब्लॉक नहीं किया है। न ही ऐसा करने का कोई आदेश जारी हुआ है। टिकटॉक अलब्लॉक होने की खबरें झूठी और भ्रामक हैं। भारतीय किसी भी अफवाह का शिकार होने से बचें। बता दें कि सरकार की ओर से यह स्पष्टीकरण तब दिया गया है, जब खबरें आई कि यूजर्स अब टिकटॉक वेबसाइट और मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन वे लॉगइन नहीं का पा रहे थे, क्योंकि टिकटॉक ऐप स्टोर पर नहीं था।
The Government of India has not issued any unblocking order for TikTok. Any such statement/news is false and misleading: Govt Sources pic.twitter.com/1BxK5jE4xG
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 22, 2025
गलवान घाटी हिंसा के बाद लगा था बैन
बता दें कि साल 2020 में गलवान घाटी में चीन और भारत के सैनिकों की हिंसक झड़प हुई थी। इस घटनाक्रम के बाद देश की सुरक्षा को खतरे देखते हुए केंद्र सरकार ने चाइनीज ऐप TikTok, WeChat और Helo समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मोबाइल एप्लिकेशन भारत में बैन कर दिए थे। पिछले 5 साल से यह बैन लगा हुआ है। क्योंकि अब भारत और चीन के संबंध सुधर रहे हैं। दोनों देशों में लिपुलेख दर्रा, शिपकी ला दर्रा और नाथू ला दर्रा के रास्ते द्विपक्षीय व्यापार फिर से शुरू होने की उम्मीद बंध रही है।
यह भी पढ़ें: Youtube Ban: यूट्यूब नहीं चला सकेंगे 16 से कम उम्र के बच्चे, इस देश ने जारी की गाइडलाइन
भारत और चीन के संबंध अब सुधर रहे
भारत और चीन के बीच फ्लाइट्स और वीजा सर्विस भी फिर से शुरू होने जा रही हैं। टूरिस्टों, बिजनेस, ट्रेडर्स, मीडिया और अन्य लोगों की भारत-चीन में आवाजाही संबंधी बैन भी हट सकते हैं। हाल ही में चीन के विदेश मंत्री वांग यी 3 दिवसीय भारत दौरे पर आए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी चीन के कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करके चीजें सुधार सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Reels बनाने वालों के लिए खुशखबरी, Instagram ने लॉन्च किया नया Edits App
क्या है टिकटॉक वेबसाइट और ऐप?
टिकटॉक एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, सोशनल नेटवर्किंग साइट है, जहां यूजर्स छोटे-छोटे वीडियो (15 सेकंड से 3 मिनट तक) बनाकर शेयर कर सकते हैं। इस ऐप में म्यूजिक, डांस, कॉमेडी, लिप-सिंक और क्रिएटिव कंटेंट यूजर्स बना सकते हैं। फिल्टर्स, इफेक्ट्स और म्यूजिक का इस्तेमाल भी वे कर सकते हैं। टिकटॉक वेबसाइट और मोबाइल ऐप खासकर युवाओं में काफी लोकप्रिय है और दुनियाभर में इसके लाखों यूजर्स हैं। भारत में टिकटॉक 2020 में बैन हो गया था, लेकिन अब इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स भी पॉपुलर हैं।