Policeman among 3 govt employees sacked by J&K LG: आतंकवादियों से संबंध रखने के आरोप में जम्मू-कश्मीर सरकार ने तीन सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त किया है। जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने तीनों के खिलाफ ये आदेश दिए हैं। इन कर्मचारियों में एक पुलिस कांस्टेबल, एक शिक्षक और एक वन विभाग का कर्मचारी शामिल है।
जांच एजेंसियों के अनुसार इन तीनों ने आतंकियों को हथियार मुहैया करवाए। इसके अलावा आतंकी हमलों के लिए घाटी के बारे में जानकारी दी और हिंसक विरोध प्रदर्शन भड़काया था। अभी तक की जांच में सामने आया है कि तीनों पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर काम कर रहे थे।
J-K: Jailed cop among 3 govt employees sacked for terror linkshttps://t.co/WXkVcU5F7h#Terrorism #JammuandKashmir #JKPolice #ManojSinha #Jammu #Srinagar pic.twitter.com/dtdGk5u4lU
— NewsDrum (@thenewsdrum) February 15, 2025
---विज्ञापन---
पूरे आतंकी तंत्र को किया जाना चाहिए ध्वस्त
जम्मू-कश्मीर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बर्खास्त किए गए लोगों में पुलिस कांस्टेबल फिरदौस अहमद भट, स्कूल शिक्षक मोहम्मद अशरफ भट और वन विभाग का कर्मचारी निसार अहमद खान शामिल है। बताया जा रहा है कि इन पर भारतीय संविधान के अनुच्छेद 311 2(c) के तहत कार्रवाई की गई है। इससे पहले जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि आतंकवादियों को खत्म करने पर ही ध्यान केंद्रित न किया जाए, बल्कि पूरे आतंकी तंत्र को ध्वस्त किया जाए।
IED हमलों को देखते हुए सरकार हुई चौकन्नी
बता दें इससे पहले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया था। इसके अलावा एलओसी के पास आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी और हाल ही में हुए आईईडी हमलों को देखते हुए सरकार चौकन्नी है। हाल ही में जम्मू के अखनूर क्षेत्र में IED ब्लास्ट हुआ था। लगातार एलओसी के आसपास आतंकवादी गतिविधि देखी जाती रही है।
ये भी पढ़ें: चंद्रमा में भयंकर विस्फोट की चेतावनी! अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने Asteroid से बताया खतरा, पढ़ें ताजा अलर्ट