नई दिल्ली: दिल्ली-यूपी समेत कई राज्य ठंड के प्रकोप से कांप गए हैं। शीतलहर ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। दिल्ली में तो हर दिन ठंड के रिकॉर्ड टूट रहे हैं। कोहरे के कारण धूप नहीं निकल रही, जिससे सर्दी और सितम ढा रही है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को कहा कि 10 जनवरी की रात को नया पश्चिमी विक्षोभ आने के 48 घंटों के बाद उत्तर पश्चिम भारत में शीत लहर और ठंडे दिन की स्थिति कम होने की संभावना है।
कई राज्यों के लिए रेड जारी
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में अगले 48 घंटों तक घना से बहुत घना कोहरा बना रहेगा। जिसके चलते मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है।
और पढ़िए – कोहरे का कहर जारी है… कुछ टिप्स जो धुंध के बीच ड्राइविंग में कर सकते हैं आपकी मदद
10 जनवरी के बाद मिलेगी राहत
आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ आरके जेनामणि ने कहा कि मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने शीत लहर और घने कोहरे की स्थिति को लेकर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और यूपी के लिए रेड अलर्ट और राजस्थान और बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 10 जनवरी को आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण, दो दिनों के बाद उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है।
इस बीच, उत्तर राजस्थान, दक्षिण हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और पूर्वी मध्य प्रदेश में 9-10 जनवरी को क्षेत्र में अलग-अलग इलाकों में शीतलहर से गंभीर स्थिति जारी रहने की संभावना है। अगले दो दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम मध्य प्रदेश और तेलंगाना के छिटपुट इलाकों में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है।
और पढ़िए – कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच 50 से अधिक फ्लाइट्स और 29 ट्रेनें प्रभावित
दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री रहा
दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री रहा। पिछेल दो-तीन दिनों से दिल्ली में पहाड़ी इलाकों से ज्यदा सर्दी पड़ रही है। घने कोहरे के चलते दिल्ली आने वाली ट्रेनें समय से लेट चल रही हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By