चंड़ीगढ़: हरियाणा खेल मंत्री संदीप सिंह पर लगे यौन उत्पीड़न के मामले में पीड़ित महिला ने मीडिया में बयान दिया है। रविवार को महिला कोच ने अंबाला में गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की। इसके बाद उसने कहा, उन्होंने (संदीप सिंह) मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। मैंने उन्हें नजरअंदाज करने की कोशिश की लेकिन वह लगातार मुझे परेशान करते रहे। मुझे उम्मीद है कि कार्रवाई होगी।
"जब संदीप सिंह जेल में होंगे तो अन्य लोग भी अपनी बात रखने आगे आएंगे"
---विज्ञापन---◆ हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगाने वाली महिला कोच का बयान #SandeepSingh | Sandeep Singh | Haryana pic.twitter.com/ZMU34EveYf
— News24 (@news24tvchannel) January 1, 2023
---विज्ञापन---
महिला कोच ने कहा, “मैं भी एक खिलाड़ी हूं, सोचिए कि फरवरी से अब तक इस व्यक्ति के इस तरह के बुरे व्यवहार को मुझे कितना धैर्य से सहना पड़ा। उन्होंने कहा, “जितना हो सकता था मैंने कोशिश की। लेकिन मंत्री ने आधिकारिक तौर पर ऐसा माहौल बनाया कि एक लड़की उनके पास अपने आप आ जाती है।”
धैर्य टूटने के बाद जनता के सामने आई
महिला ने दोहराया कि उसके धैर्य के टूटने के बाद ही वह जनता के सामने आई है। अन्य पीड़ितों के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा, “मुझे पूरी उम्मीद है कि जैसे ही वह इस्तीफा देंगे और सलाखों के पीछे होंगे, वे लोग निश्चित रूप से आगे आएंगे।” उन्होंने मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, “सभी को पता होना चाहिए कि एक ओलंपिक स्तर के एथलीट ने दूसरे राष्ट्रीय स्तर के एथलीट के साथ कैसा व्यवहार किया।”
संदीप सिंह ने रखा अपना पक्ष
उधर, इस बारे में संदीप सिंह ने कहा कि ‘आप सबको पता है कि मेरी छवि खराब करने के लिए एक माहौल क्रिएट किया गया है। एक जूनियर कोच ने झूठे आरोप लगाए हैं। मैं चाहता हूं कि झूठे आरोपों की जांच हो। दूध का दूध पानी का पानी होने के बाद मुख्यमंत्री जी फैसला लेंगे।
इन धाराओं में एफआईआर दर्ज
उधर, गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, ‘मैंने उनकी (महिला कोच) शिकायत सुनी। मैं इस मामले में सीएम से बात करूंगा। हम न्याय सुनिश्चित करेंगे।’वहीं, महिला कोच की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने हरियाणा के खेल मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। यह प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354, 354ए, 354बी, 342 और 506 के तहत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।