---विज्ञापन---

‘कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद, खुली मोहब्बत की दुकान’, बंपर जीत के बाद कांग्रेस कार्यालय में बोले राहुल गांधी

नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बंपर जीत मिली है। चुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे कांग्रेस नेता राहुल गांधी मीडिया के सामने आए। राहुल ने सबको नमस्कार कहा। इसके बाद मीडिया को संबोधित करते हुए बोले- कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ है, मोहब्बत की […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: May 13, 2023 15:46
Share :
Rahul Gandhi

नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बंपर जीत मिली है। चुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे कांग्रेस नेता राहुल गांधी मीडिया के सामने आए। राहुल ने सबको नमस्कार कहा। इसके बाद मीडिया को संबोधित करते हुए बोले- कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ है, मोहब्बत की दुकानें खुली हैं। कर्नाटक ने दिखा दिया कि देश को मोहब्बत अच्छी लगती है। राहुल गांधी ने कहा कि हमने गरीबों का साथ दिया। गरीब जनता ने पूंजीवादी शक्ति को हरा दिया है।

हमने गरीबों का साथ दिया

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि मैं कर्नाटक के हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई देना चाहता हूं। कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में गरीबों के साथ खड़ी हुई। हमने प्यार से ये लड़ाई लड़ी। कर्नाटक ने दिखाया कि इस देश को मोहब्बत अच्छी लगती है। राहुल ने कहा कि कर्नाटक की गरीब जनता ने कर्नाटक में सांठगांठ वाले पूंजीपतियों को हराया है। हमने इस लड़ाई को नफरते के जरिए नहीं जीता है।

कर्नाटक में कांग्रेस की बंपर जीत

चुनाव आयोग के मुताबिक, कांग्रेस 33 सीटों पर जीती है और 104 पर आगे है यानी कुल 137 सीटें। भाजपा को 15 पर जीत मिली है और 47 सीटों पर आगे है यानी कुल 62 सीटें। जेडीएस 4 सीटें जीती है और 17 पर आगे है, कुल 21 सीटें। अन्य 4 सीटों पर आगे चल रही है। भाजपा नेता और सीएम बसवराज बोम्मई भी अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं और 2024 लोकसभा चुनाव में वापसी की बात कह रहे हैं।

जीते के बाद कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि उनकी पार्टी 130 सीटों को पार करेगी। ये कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ी जीत है। कर्नाटक के लोग बदलाव चाहते थे क्योंकि वे बीजेपी की सरकार से तंग हो चुके थे। उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन लॉटस’ पर बीजेपी ने खूब पैसा खर्च किया, लेकिन कुछ काम नहीं आया।

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

First published on: May 13, 2023 02:55 PM
संबंधित खबरें