---विज्ञापन---

देश

नितिन नबीन को भाजपा चुन सकती है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, 20 जनवरी तक होगी घोषणा

पार्टी के नेशनल प्रेसिडेंट के चुनाव के लिए देश भर के स्टेट बीजेपी प्रेसिडेंट्स को 15 जनवरी के बाद दिल्ली बुलाया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार, बीजेपी के नेशनल प्रेसिडेंट के चुनाव की प्रक्रिया 18 जनवरी से 20 जनवरी के बीच पूरी होने की उम्मीद है. नितिन नबीन को नए बीजेपी नेशनल प्रेसिडेंट के रूप में नियुक्त करने की घोषणा 20 जनवरी तक होने की संभावना है.

Author Written By: Versha Singh Updated: Dec 27, 2025 18:46

पार्टी के नेशनल प्रेसिडेंट के चुनाव के लिए देश भर के स्टेट बीजेपी प्रेसिडेंट्स को 15 जनवरी के बाद दिल्ली बुलाया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार, बीजेपी के नेशनल प्रेसिडेंट के चुनाव की प्रक्रिया 18 जनवरी से 20 जनवरी के बीच पूरी होने की उम्मीद है. नितिन नबीन को नए बीजेपी नेशनल प्रेसिडेंट के रूप में नियुक्त करने की घोषणा 20 जनवरी तक होने की संभावना है.

बीजेपी शासित आधे से ज़्यादा राज्यों में संगठन चुनाव प्रक्रिया पूरी हो गई है, 37 में से 29 राज्यों ने अपने अंदरूनी चुनाव पूरे कर लिए हैं.

---विज्ञापन---

इन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नितिन नबीन की उम्मीदवारी के समर्थन में नॉमिनेशन पेपर का एक सेट जमा करेंगे. नॉमिनेशन पेपर का दूसरा सेट बीजेपी की नेशनल काउंसिल के सदस्य दाखिल करेंगे.

सूत्रों ने बताया कि नितिन नबीन के नॉमिनेशन पेपर्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी सिग्नेचर होंगे.

---विज्ञापन---

चूंकि नितिन नबीन ही एकमात्र उम्मीदवार हैं जिनके नॉमिनेशन पेपर्स दाखिल करने की उम्मीद है, इसलिए बीजेपी के मुख्य चुनाव अधिकारी के लक्ष्मण द्वारा नॉमिनेशन की जांच के बाद जल्द ही उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी.

सभी मुख्यमंत्रियों और बीजेपी शासित राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को इस मौके पर दिल्ली में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है.

सूत्रों ने यह भी बताया कि नितिन नबीन का राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल जनवरी 2026 से जनवरी 2029 तक होगा. 2029 में लोकसभा चुनाव होने हैं, इसलिए उनका कार्यकाल उस साल से आगे बढ़ाया जा सकता है.

बीजेपी द्वारा 45 साल के नितिन नबीन को राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त करना पार्टी का युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाने पर फोकस दिखाता है.

First published on: Dec 27, 2025 05:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.