Telegram Illegal Activities: सोशल मीडिया ऐप्स की दुनिया में टेलीग्राम ने भी अच्छी-खासी जगह बना ली है। हालांकि जहां अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मनोरंजन के लिए जाने जाते हैं, वहीं टेलीग्राम जुर्म की दुनिया का बेताज बादशाह बनता जा रहा है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार टेलीग्राम दुनिया भर की क्रिमिनल एक्टिविटी का अड्डा बन चुका है। फेक न्यूज से लेकर बच्चों का यौन शोषण, आतंकवाद और अवैध धंधे टेलीग्राम पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं। वहीं साइबर ठग भी टेलीग्राम की मदद से कई लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।
पेपर लीक से जुड़े तार
हाल ही में नीट पेपर लीक मामले ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। यह पेपर भी टेलीग्राम पर ही लीक हुआ था। कई सरकारी एग्जाम के पेपर टेलीग्राम पर लीक हो चुके हैं। वहीं स्टार हेल्थ के लाखों ग्राहकों का डेटा भी टेलीग्राम पर ही लीक किया गया था। टेलीग्राम हमेशा सुधार के दावे करता है। मगर न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में टेलीग्राम के दूसरे पहलू का भी पर्दाफाश हो गया है।
यह भी पढ़ें- दिवाली-छठ के बाद रेलवे ने रद्द की 18 ट्रेनें; 3 महीने तक यात्रियों को लगेगा झटका!
अपराधिक गतिविधियों का अड्डा
न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में टेलीग्राम को अपराधिक गतिविधियों का सीवर करार दिया है। इस प्लेटफॉर्म पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी से लेकर आतंकवाद और नस्लवादी टिप्पणियां आम हो गई हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स ने 4 महीने तक 16,000 चैनलों पर नजर रखी, जिनमें 3.2 मिलियन मैसेज किए गए हैं। इसके आधार पर तैयार की गई रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
रिपोर्ट ने चौंकाया
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक टेलीग्राम पर बंदूक बेचने वाले चैनल्स को आसानी से ढूंढा जा सकता है। इसके अलावा नार्कोटिक्स, ड्रग्स, फेक ATM कार्ड, फोटोज और वीडियो जैसी कई चीजें टेलीग्राम पर आसानी से उपलब्ध हैं। 20 चैनलों पर कोकीन, हिरोइन और MDMA जैसे ड्रग्स का कारोबार होता है। वहीं बंदूक बेचने वाले 2 दर्जन से ज्यादा चैनल टेलीग्राम पर मौजूद हैं। इसके अलावा हमास समेत तमाम आतंकवादी संगठन अपने हमलों की प्लानिंग भी टेलीग्राम पर ही करते हैं।
आतंकवादी हमले का लाइव प्रसारण
7 अक्टूबर 2024 को जब हमास ने इजराइल पर हमला किया, तो पूरी दुनिया इसे देखकर दंग रह गई। हमले के दौरान हमास ने ढाई घंटे तक टेलीग्राम पर लाइव वीडियो शेयर किए। टेलीग्राम की मदद से ही हमास ने इस आतंकी हमले को अंजाम दिया था। 7 अक्टूबर को कई लोगों ने टेलीग्राम से हमास के हमले का वीडियो डाउलनोड करके अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया था।
यह भी पढ़ें- उम्र नाबालिग, सीट बेल्ट भी नहीं, सड़क पर दौड़ाई जीप; डिप्टी सीएम के बेटे का कटा चालान