---विज्ञापन---

देश

Telangana Tunnel Accident: ‘सुरंग में फंसे मजदूरों का बचना मुश्किल’ कैबिनेट मंत्री का बड़ा बयान

Telangana Tunnel Accident Update: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) की सुरंग में पिछले 72 घंटों से 8 मजदूर फंसे हुए हैं। कैबिनेट मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव ने कहा कि इन मजदूरों के बचने की संभावना 'बहुत कम' है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Feb 25, 2025 12:36
Telangana Tunnel Accident Update

Telangana Tunnel Accident Update: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में निर्माण कार्य के दौरान श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) प्रोजेक्ट अचानक से गिर गया और वहां काम कर रहे 8 मजदूर सुरंग में फंस गए। इस हादसे की चपेट में आए वो 8 लोग पिछले 72 घंटों से सुरंग में ही फंसे हुए हैं, इन्हें रेस्क्यू करने का अभियान लगातार जारी है। रेस्क्यू टीम में उन खनिकों को भी शामिल किया गया है, जिन्होंने साल 2023 में उत्तराखंड में सिल्कयारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को बचाया था।

---विज्ञापन---

बचने की संभावना ‘बहुत कम’

इस बात की जानकारी राज्य के कैबिनेट मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव ने दी है। उन्होंने कहा कि टनल में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम में साल 2023 में उत्तराखंड में सिल्कयारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को बचाने वाले खनिकों को भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुरंग में फंसे हुए व्यक्तियों के बचने की संभावना ‘बहुत कम’ है, क्योंकि दुर्घटना स्थल कीचड़ और मलबे से भरा हुआ है और उन्हें बचाने में अभी 3 से 4 दिन लगेंगे। घटनास्थल की हालत इतनी खराब है कि बचावकर्मियों के लिए काम करना बहुत मुश्किल हो गया है।

‘मजदूर नहीं दे रहे कोई जवाब’

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो उनके बचने की संभावना बहुत, बहुत, बहुत, बहुत कम है। क्योंकि, मैं खुद अंत तक गया था, जो करीब 50 मीटर दूर था। जब हमने तस्वीरें लीं, तो सुरंग का अंत दिखाई दे रहा था। ये सुरंग 9 मीटर व्यास और 30 फीट लंबी है, जिसमें से 25 फीट तक कीचड़ जमा है। जब हमने उनका नाम पुकारा, तो कोई जवाब नहीं मिला। इसलिए बहुत ही कम संभावना है कि वह बचें।

यह भी पढ़ें: CM Nitish Kumar की प्रगति यात्रा, बिहार के इस जिले को मुख्यमंत्री ने दी बड़ी सौगात

2 इंजीनियर भी फंसे

जानकारी के अनुसार, सुरंग में फंसे लोगों की पहचान उत्तर प्रदेश के मनोज कुमार और श्रीनिवास, जम्मू और कश्मीर के सनी सिंह, पंजाब के गुरप्रीत सिंह और झारखंड के संदीप साहू, जेगता जेस, संतोष साहू और अनुज साहू के रूप में हुई है। इनमें 2 इंजीनियर, 2 ऑपरेटर और 4 मजदूर शामिल हैं।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Feb 25, 2025 09:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें