---विज्ञापन---

देश

पढ़ाई को मजेदार बनाने के लिए स्कूल को बनाया ट्रेन, बच्चों को खूब आया पसंद, देखें वीडियो

Train Theme: क्या आपने कभी किसी स्कूल को ट्रेन जैसा देखा है? तेलंगाना के रुद्राराम गांव में एक सरकारी स्कूल ने पढ़ाई को मजेदार बनाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है। स्कूल की दीवारों को ट्रेन के डिब्बों की तरह रंग दिया गया है, जिससे यह असली ट्रेन जैसा दिखता है। बच्चे इसे बहुत पसंद कर रहे हैं।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Feb 25, 2025 19:13
Telangana school train theme
Telangana school train theme

Train Theme: क्या आपने कभी किसी स्कूल को ट्रेन जैसा देखा है? तेलंगाना के रुद्राराम गांव में एक सरकारी स्कूल ने कुछ अलग किया है। इस स्कूल की दीवारों को ट्रेन के डिब्बों की तरह रंग दिया गया है, जिससे यह एक असली ट्रेन जैसा दिखने लगा है। स्कूल ने यह बदलाव बच्चों को आकर्षित करने के लिए किया और इसका असर भी साफ नजर आ रहा है। अब इस स्कूल में पहले से ज्यादा बच्चे पढ़ने आ रहे हैं। यह अनोखा आइडिया बच्चों की पढ़ाई में दिलचस्पी बढ़ाने के लिए एक शानदार कोशिश बन गया है।

ट्रेन जैसा दिखने लगा स्कूल

तेलंगाना के रुद्राराम गांव में स्थित जिला परिषद हाई स्कूल ने एक अनोखी पहल की है। स्कूल प्रशासन ने छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए पूरे स्कूल को ट्रेन की तरह पेंट कर दिया है। इस अनोखे बदलाव का वीडियो न्यूज एजेंसी ANI ने शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्कूल की बाहरी दीवारों को रेलवे के डिब्बों की तरह डिजाइन किया गया है, जिससे यह किसी ट्रेन की तरह दिखने लगी है। यह पहल स्कूल को सुंदर और दिलचस्प बना रही है, जिससे बच्चे और उनके माता-पिता खुश हो रहे हैं।

---विज्ञापन---

बच्चों की रुचि बढ़ाने के लिए अनोखा आइडिया

स्कूल के शिक्षक श्रवण कुमार ने बताया कि उन्होंने बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए कुछ नया करने का सोचा। तभी उन्हें ट्रेन की थीम बनाने का आइडिया आया। उनका कहना है कि इस बदलाव का असर बहुत अच्छा रहा। अब कई गांवों से बच्चे इस स्कूल में पढ़ने आ रहे हैं। स्कूल में बच्चों की भागीदारी भी बढ़ गई है। वे राज्य, जिला और अन्य प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इससे पढ़ाई का स्तर भी सुधर रहा है और बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ रही है।

सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

इस पहल की सोशल मीडिया पर भी काफी सराहना हो रही है। लोग इसे सरकारी स्कूलों में बदलाव लाने की एक प्रेरणादायक कोशिश बता रहे हैं। इससे यह साबित होता है कि अगर स्कूलों में आकर्षक और दिलचस्प बदलाव किए जाएं, तो छात्रों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। इस पहल से तेलंगाना के अन्य सरकारी स्कूलों को भी प्रेरणा मिल सकती है कि वे भी शिक्षा को और रोचक बनाने के लिए इस तरह के नए आइडिया अपनाएं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Feb 25, 2025 07:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें