Telangana Tunnel Accident: तेलंगाना की नगरकुरनूल टनल में फंसे 8 मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रेस्क्यू टीमें तकनीक का सहारा ले रही हैं, लेकिन पानी और कीचड़ की वजह से मजदूरों को बचाने के काम में बाधाएं आ रही हैं। सूत्रों के मुताबिक एनडीआरएफ ने डॉग्स की मदद भी रेस्क्यू में ली है। इस बीच तेलंगाना के मंत्री जुपल्ली राव कृष्ण ने बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने सोमवार को कहा कि टनल में फंसे मजदूरों के बचने की उम्मीदें बहुत कम हैं। हालांकि टीमें उनको जिंदा निकालने के लिए जुटी हुई हैं।
यह भी पढ़ें:पटना में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर; 7 लोगों की मौत
उत्तराखंड की सुरंग में फंसे श्रमिकों को बचाने वाले रैट माइनर्स के दल को भी ऑपरेशन में शामिल कर लिया गया है। सावधानी के साथ ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन को पूरा करने में फिलहाल 3-4 दिन और भी लग सकते हैं। बचाव दल के सामने बाधाएं आ रही हैं, इसलिए काम में तेजी नहीं बरती जा रही।
यह भी पढ़ें:Bihar: नीतीश के बेटे की राजनीति में लाने की मांग, JDU के बाद BJP ने किया इशारा, RJD ने कही यह बात
सुरंग में लगभग 25 फीट तक कीचड़ जमा है। वहीं, सुरंग के दूसरी तरफ से आखिर छोर तक दिखाई दे रहा है। मजदूरों के नाम रेस्क्यू टीमों ने पुकारे तो कोई जवाब नहीं मिला। जो मजदूर सुरंग में फंसे हैं, उनमें उत्तर प्रदेश के मनोज कुमार और श्रीनिवास, पंजाब के गुरप्रीत सिंह, जम्मू-कश्मीर के सनी सिंह, झारखंड निवासी अनुज, संतोष, जेगता और संदीप साहू शामिल हैं। मंत्री के अनुसार मशीनों के सहारे मलबा हटाया जा रहा है।
#WATCH | Nagarkurnool, Telangana | SLBC tunnel collapse: Telangana Minister Jupalli Krishna Rao says, “… I can’t predict the chances of survival, but the chances are not very good… But even if there is the slightest chance, we will try to save them… There are 8 people – 4… pic.twitter.com/VAejtLmhkC
— ANI (@ANI) February 23, 2025
सुरंग से निकाला जा रहा पानी
राव ने कहा कि सुरंग खोदने वाली मशीन (TBM) का वेट कुछ सौ टन है, इसके बाद भी पानी के बहाव से मशीन 200 मीटर तक बह गई। सुरंग के अंदर ऑक्सीजन की आपूर्ति और पानी निकालने का काम किया जा रहा है। राव ने निराशा जताते हुए कहा कि अगर यह मान लें कि वे लोग टीबीएम के निचले हिस्से में हैं और यह भी मान लें कि वह मशीन ऊपर है, तो इससे नीचे ऑक्सीजन कैसे जाएगी?
राव ने कहा कि मलबे को हटाने के लिए सुरंग में कन्वेयर बेल्ट को बहाल किया जा रहा है। बीजेपी नेता रचना रेड्डी के अनुसार सुरंग करीब 14 किलोमीटर लंबी है। 2 दिन बीत गए हैं, फिर भी उम्मीद है कि लोग जिंदा होंगे, क्योंकि टनल में एयर पॉकेट्स बनाए गए हैं। केंद्र सरकार रेस्क्यू में हर तरह की मदद कर रही है।