Amit Shah Telangana Khammam Speech Highlights: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को तेलंगाना के शहर खम्मम में ‘रायथु गोसा-बीजेपी भरोसा’ रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा- ”कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि चुनाव के बाद बीजेपी और बीआरएस एक हो जाएंगे, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि बीजेपी कभी भी केसीआर और असदुद्दीन ओवैसी के साथ एकजुट नहीं होगी, बल्कि उनके खिलाफ लड़ेगी।”
अमित शाह ने आगे कहा- हम उनके साथ तो एक मंच पर भी नहीं बैठ सकते, सत्ता में जाने की तो बात ही छोड़ दो। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा- “केसीआर की पार्टी का चुनाव चिह्न कार है। वह कार भद्राचलम तक जाती है, लेकिन वह राम मंदिर तक नहीं जाती क्योंकि उस कार की स्टीयरिंग असदुद्दीन ओवेसी के हाथ में है।”
कांग्रेस 4जी पार्टी
अमित शाह ने कहा- कांग्रेस 4जी पार्टी है। जिसका मतलब- चार पीढ़ी- जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी की पार्टी है। जबकि बीआरएस 2जी पार्टी है जिसका मतलब दो जनरेशन है। केसीआर और बाद में केटीआर, लेकिन इस बार न तो 2जी और न ही 4जी जीतेगी क्योंकि यह तेलंगाना में बीजेपी के सत्ता में आने का समय है।
खड़गे ने दिया था ये बयान
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक दिन पहले ही रैली को संबोधित करते हुए कहा था- “हम 26 पार्टियां केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को हटाने के लिए तैयार हैं, लेकिन केसीआर ने कभी भी किसी बैठक में भाग नहीं लिया। उन्होंने कभी नहीं कहा कि बीजेपी को केंद्र से हटाने के लिए हम एक साथ आएंगे। यहां वे कहते हैं कि बीआरएस धर्मनिरपेक्ष हैं, लेकिन दूसरी ओर वे भाजपा के साथ चीजों पर चर्चा कर रहे हैं।”
#WATCH | Telangana: Union Home Minister Amit Shah attacks Congress president Mallikarjun Kharge while addressing the 'Raithu Gosa-BJP Bharosa' rally at Khammam.
"Congress President Mallikarjun Kharge said that after the elections BJP and BRS will unite, but I want to say that… https://t.co/P0yE37Krgl pic.twitter.com/5uVYYqLYIS
— ANI (@ANI) August 27, 2023
इस साल होने हैं विधानसभा चुनाव
बता दें कि इस साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम का नाम शामिल है। हालांकि तेलंगाना में अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन पार्टियों ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। राज्य में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की सरकार है। इसके मुखिया और राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) हैं। उन्होंने चुनाव के लिए ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।
केसीआर ने एआईएमआईएम को बताया था मित्रवत दल
बीआरएस ने 21 अगस्त को 119 विधानसभा सीटों में से 115 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया था। केसीआर ने कहा था- “हमारा अनुमान है कि हम 95-105 सीटें जीतेंगे। सीएम केसीआर ने असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को मित्रवत दल भी बताया था। तेलंगाना में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में BRS ने 88 सीटें जीती थीं। वहीं, कांग्रेस ने 19, एआईएमआईएम ने 7, टीडीपी ने 2 और बीजेपी ने 1 सीट पर कब्जा जमाया था।