Hyderabad Crime News: तेलंगाना में एक महिला कॉन्स्टेबल की हत्या का मामला सामने आया है। सिपाही की हत्या उसके भाई ने की, जो बहन के इंटरकास्ट मैरिज करने से नाराज था। भाई ने मौका देख महिला सिपाही पर कुल्हाड़ी से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि भाई के साथ महिला का संपत्ति विवाद चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। मृतक कॉन्स्टेबल का नाम नागमणि था, जो हैदराबाद के हयातनगर पुलिस स्टेशन में तैनात थी। पुलिस ने आरोपी परमेश से पूछताछ के बाद चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
4 साल से चल रहा था अफेयर
नागमणि ने 11 दिन पहले श्रीकांत नाम के शख्स के साथ शादी की थी, जो मूल रूप से रायपोलू का रहने वाला है। नागमणि का उस युवक के साथ 4 साल से अफेयर चल रहा था। दोनों ने 21 नवंबर को यादगिरिगुट्टा के एक मंदिर में मैरिज की थी। परिवार इस शादी से राजी नहीं था। नागमणि शादी के बाद अपने पति के साथ हैदराबाद में रह रही थी। नागमणि के माता-पिता का निधन हो चुका है। भाई लगातार उसे शादी के बाद जान से मारने की धमकी दे रहा था।
यह भी पढ़ें:7 साल पहले मौसेरी बहन से की थी लव मैरिज, अब पत्नी और सास को कुल्हाड़ी से काट डाला; ये थी वजह
परमेश ने नागमणि के पति को भी फोन पर कई बार धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपियों को थाने बुलाकर चेतावनी दी थी। इसके बाद नागमणि ने संपत्ति के बंटवारे को लेकर नागमणि को अपने घर बुलाया था। जिसके बाद नागमणि और श्रीकांत रविवार को रंगारेड्डी जिले के इब्राहिमपट्टनम स्थित आरोपी के घर पहुंचे थे। यहां दोनों ने रात बिताई और सुबह नागमणि स्कूटर लेकर ड्यूटी के लिए घर से निकली थी। उसका पति भी काम पर चला गया था।
Telangana: Woman Constable Hacked to Death in Suspected “Honour” Killing
In a case of suspected honour killing, Nagamani, a woman constable posted at Hayathnagar police station, was brutally murdered by her brother, Paramesh, in Ibrahimpatnam mandal of Rangareddy district on… pic.twitter.com/MZhbDPAPO5
— Sudhakar Udumula (@sudhakarudumula) December 2, 2024
कार से किया पीछा
नागमणि ने कार से अपनी बहन का पीछा किया और रास्ते में उसे टक्कर मारकर गिरा दिया। गिरते ही नागमणि ने अपने पति को फोन कर बताया कि भाई ने उस पर हमला किया है। जिसके बाद आरोपी ने कुल्हाड़ी निकाली और नागमणि के गले और सीने पर वार किए। नागमणि की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी को फरार होने के कुछ घंटों बाद तेलंगाना पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। महेश्वरम की डीसीपी डी सुनीता रेड्डी ने वारदात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हत्याकांड में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी जांच की जा रही है?
यह भी पढ़ें:काला जठेड़ी गैंग के 3 शूटर गिरफ्तार, सोनीपत के शख्स का करना था मर्डर; किसके इशारों पर करते थे वारदात?