---विज्ञापन---

देश

दिल्ली से पहले इस राज्य की महिलाओं को मिल रहे 2500 रुपये महीना, जानें क्या है योजना?

Telangana Mahalakshmi Yojana: भारत में एक राज्य ऐसा है जहां दिल्ली चुनाव से पहले ही महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाते हैं। इसके साथ ही इन महिलाओं को गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी भी दी जाती है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Mar 10, 2025 11:37
Telangana Mahalakshmi Yojana

Telangana Mahalakshmi Yojana: इन दिनों देश में दिल्ली की भाजपा सरकार के ‘महिला सम्मान योजना’ की चर्चा जोरों पर चल रही है। सरकार ने इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया है। इसके साथ ही महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर भी देने का प्रावधान किया गया है। लेकिन, क्या आपको पता है कि भारत के एक राज्य में पहले से ही महिलाओं को हर महीने सरकार द्वारा 2500 रुपये दिए जाते हैं और गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी भी दी जाती है? हम बात कर रहे हैं तेलंगाना सरकार की महालक्ष्मी योजना की, जिसके तहत राज्य की महिलाओं को ये सारी सुविधाएं दी जाती हैं।

महालक्ष्मी योजना का लाभ

तेलंगाना सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए महालक्ष्मी योजना शुरू की गई है। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य तेलंगाना की महिलाओं के जीवन स्तर को स्थिरता प्रदान करना और बढ़ाना है। इसके साथ ही महिलाओं को आर्थिक रूप से अस्थिर मदद करना है। महालक्ष्मी योजना के तहत राज्य की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। इसके साथ ही हर महीने एक LPG गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाती है।

---विज्ञापन---

बसों में मुफ्त यात्रा

इसके अलावा, राज्य की महिलाओं को TSRTC बसों में मुफ्त यात्रा करने की सुविधा मिलती है। इस योजना के तहत महिलाओं के साथ-साथ लड़कियों और ट्रांसजेंडरों को भी TSRTC बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलती है। यात्रा के दौरान महिलाओं को सिर्फ अपना आधार कार्ड दिखाना होगा और कंडक्टर महिलाओं को जीरो टिकट जारी कर देगा। फ्री की बस यात्रा केवल तेलंगाना राज्य की सीमा के भीतर ही तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में लागू है।

कौन कर सकता आवेदन?

तेलंगाना में महालक्ष्मी योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक महिला का तेलंगाना का मूल निवासी होना अनिवार्य है। इसके साथ ही महिला को एपीएल, बीपीएल और अंत्योदय श्रेणी में होना चाहिए। उनके परिवार की सालाना कमाई 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। उनके पास वैध आधार कार्ड होना चाहिए। हर महीने की वित्तीय सहायता के लिए महिला परिवार की मुखिया होनी चाहिए। एलपीजी गैस पर सब्सिडी पाने के लिए महिलाओं के पास वैध एलपीजी गैस कनेक्शन होना चाहिए।

---विज्ञापन---

इन्हें नहीं मिलेगा योजना का लाभ

महालक्ष्मी योजना के लिए वह महिलाएं आवेदन नहीं कर सकती हैं, जो सरकारी कर्मचारी हैं या फिर टैक्स पेयर हैं। यदि कोई महिला या उसका पति आयकर या जीएसटी रिटर्न दाखिल करता है, तो वह भी इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकती हैं। पात्र महिलाएं महालक्ष्मी योजना के लिए PFMS पोर्टल पर आवेदन कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: Gujarat सरकार देती है महिलाओं को 1 लाख रुपये; जानें क्या है योजना?

योजना के जरूरी दस्तावेज

तेलंगाना महालक्ष्मी योजना के लाभ के लिए आवेदन करते समय कुछ दस्तावेजों की जरूरत होती है। इसमें तेलंगाना का निवास प्रमाण, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, घरेलू गैस कनेक्शन रसीद (गैस सब्सिडी के लिए), बैंक खाते की डिटेल्स, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (अगर जरूरत हो तो) और मोबाइल नंबर शामिल हैं।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Mar 10, 2025 11:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें