Telangana Election Result 2023: तेलंगाना की 119 सीटों पर काउंटिंग जारी है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 63 सीटों पर आगे चल रही है। यानी कांग्रेस ने बहुमत केे आंकड़े को पार कर लिया है। अगर यह रुझान परिणाम में बदलते हैं तो कांग्रेस तेलंगाना में पहली बार सरकार बनाने में कामयाब होगी। वहीं बीआरएस 46, भाजपा 5 और एआईएमआईएम 5 सीटों पर आगे चल रही है।
सीएम चंद्रशेखर राव अपनी सीट गजवेल से आगे चल रहे हैं। इस बार उन्होंने 2 सीटों से चुनाव लड़ा है। हैदराबाद के जुबली हिल्स से कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अजहरूद्दीन आगे चल रहे हैं। वहीं गोसमहल से भाजपा प्रत्याशी टी राजा पीछे चल रहे हैं। वहीं ओवैसी के भाई अकबरूद्दीन चंद्रयानगुट्टा सीट से आगे चल रहे हैं।
हैदराबाद के ताज कृष्णा में खड़ी बसों पर तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष किरण कुमार चमाला ने कहा कि आप सभी केसीआर की कार्यशैली को जानते हैं अवैध शिकार उनका मुख्य एजेंडा है। इसलिए आज परिणाम देखने के बाद हमने कुछ स्टेप्स लिए हैं हम कम से कम 80 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।
हैदराबाद में कांग्रेस की लग्जरी बसें तैनात
हैदराबाद में होटल कृष्णा के बाहर कांग्रेस ने तीन लग्जरी बसें खड़ी कर दी है। कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यहां बुलाया है। पार्टी को विधायकों के खरीद फरोख्त का डर है। आज सुबह डीके शिवकुमार ने सीएम राव पर कांग्रेस विधायकों पर डोरे डालने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि अगर हंग असेंबली बनती है तो राव कांग्रेस विधायकों को खरीद सकते हैं। ऐसे में जीत के बाद कांग्रेस के सभी विधायकों को बेंगलुरु भेजा जा सकता है।