नई दिल्ली: 2024 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के चीफ और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बुधवार को अपनी नई राष्ट्रीय पार्टी की घोषणा की है। तेलंगाना भवन में टीआरएस पार्टी नेताओं की बैठक के दौरान यह घोषणा की गई।
अभी पढ़ें – पीएम नरेंद्र आज जाएंगे हिमाचल प्रदेश, कुल्लू के दशहरा कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
घोषणा के मुताबिक, तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति (BRS) कर दिया गया है। पार्टी अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने TRS को BRS राष्ट्रीय पार्टी के रूप में परिवर्तित करने वाले पारित प्रस्ताव को पढ़ा।
नई राष्ट्रीय पार्टी की घोषणा के बाद तेलंगाना के गृह मंत्री महमूद अली ने कहा कि पार्टी के झंडे में कार का वही चिन्ह रहेगा, लेकिन उसमें भारत के नक्शे की रूपरेखा होगी।
Hyderabad | TRS president and CM KC Rao speaks at the party's general body meeting in Telangana Bhavan as the party has been renamed 'Bharat Rashtra Samithi' (BRS) pic.twitter.com/eBteol2Cih
— ANI (@ANI) October 5, 2022
ईसाई नेताओं ने केसीआर को समर्थन देने का किया वादा
इस बीच, ईसाई नेताओं ने सत्तारूढ़ टीआरएस को अपना समर्थन देने का वादा किया और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के राष्ट्रीय परिदृश्य पर उनके प्रवेश पर शुभकामनाएं दीं। निजामाबाद सीएसआई चर्च में मंगलवार को मण्डली में ईसाई धर्म के कई नेताओं ने अपना समर्थन व्यक्त करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया।
प्रोटेस्टेंट चर्च ऑफ साउथ इंडिया सोसाइटी के बिशप एसी सोलोमन राज ने कहा, “भगवान का आशीर्वाद केसीआर के साथ है। हम सब उसके साथ हैं। देश को अभी उनके जैसे नेताओं की जरूरत है। भारत को धर्मनिरपेक्ष बने रहने के लिए केसीआर के नेतृत्व की जरूरत है।”
TRS ने बदला अपना नाम, पार्टी का नया नाम हुआ BRS
◆ पहले पार्टी का नाम 'तेलंगाना राष्ट्र समिति' था अब 'भारतीय राष्ट्र समिति हुआ'
◆ कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी। pic.twitter.com/Ini44JK3k5
— News24 (@news24tvchannel) October 5, 2022
तेलंगाना भवन में हुई बैठक में तमिलनाडु वीसीके प्रमुख थोल थिरुमावलवन भी आए। बैठक में 283 से अधिक विधायक, सांसद और जिलाध्यक्ष शामिल हुए। पुलिस ने तेलंगाना भवन के आसपास के इलाकों में यातायात प्रतिबंध लगा दिया था।
इससे पहले, टीआरएस सुप्रीमो ने स्पष्ट किया था कि टीआरएस आम सभा की बैठक हमेशा की तरह दशहरा (5 अक्टूबर) को सुबह 11 बजे तेलंगाना भवन में होगी।
अभी पढ़ें – PM मोदी ने हिमाचल AIIMS का उद्घाटन किया, बोले- अटकना, लटकना और भटकना अब खत्म
सीएम केसीआर ने कहा कि मुनुगोडु विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना से दशहरा में आयोजित आम सभा की बैठक पर कोई असर नहीं पड़ेगा और सदस्यों को भ्रमित होने की जरूरत नहीं है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें