---विज्ञापन---

देश

तेलंगाना में सीएम रेवंत रेड्डी ने मंत्रियों में बांटा विभाग, जानिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी

Telangana CM A Revanth Reddy Allocates Portfolios Ministers: सीएम रेड्डी ने मंत्रियों को उनके अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर विभाग दिए है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Dec 9, 2023 16:35

Telangana CM A Revanth Reddy Allocates Portfolios Ministers, हैदराबाद: तेलंगाना में मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने 7 दिसंबर को शपथ लेने वाले अपने 11 मंत्रियों के बीच विभागों का बटवारा किया है। सीएम रेड्डी ने मंत्रियों को उनके अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर विभाग दिए है। डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क को वित्त, योजना और ऊर्जा विभाग दिए गए हैं। वहीं, गृह विभाग, कानून व्यवस्था और नगर निगम प्रशासन विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग सीएम रेड्डी ने अपने पास रखे हैं।

https://twitter.com/IPL45RO/status/1733371238511251937

---विज्ञापन---

किसे मिला सिंचाई विभाग

जानकारी के अनुसार, सीएम रेड्डी ने सिंचाई और नागरिक आपूर्ति विभाग वरिष्ठ मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी को दिया हैं। वहीं, राजस्व, आवास और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी को सौंपी गई है। कृषि विभाग का जिम्मा तुम्मला नागेश्वर राव को दिया गया। मालूम हो कि तुम्मला नागेश्वर राव 2018 से पहले TRS सरकार में मंत्री रहे थे।

यह भी पढ़ें: नोएडा वासियों के लिए जरूरी खबर, पर्थला सिग्नेचर ब्रिज पर ड्राइविंग करने से पहले पढ़ ले नया फरमान

---विज्ञापन---

दामोदर राजा को टेक्नोलॉजी विंग की जिम्मेदारी

किरण कुमार रेड्डी के मंत्रिमंडल में डिप्टी सीएम रहे दामोदर राजा नरसिम्हा को स्वास्थ्य, चिकित्सा, विज्ञान और टेक्नोलॉजी विंग दिया गया। कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी को सड़क विभाग दिया गया है। डी श्रीधर बाबू को इंडस्ट्रीज और आईटी के साथ-साथ विधायी मामलों का भी विभाग सौंपा गया है।

नियुक्त किये जा सकते हैं नए मंत्री

पोन्नम प्रभाकर को बीसी कल्याण और परिवहन मंत्रालय आवंटित किया गया है। जुपल्ली कृष्ण राव को उत्पाद शुल्क, पर्यटन और संस्कृति विभाग का जिम्मा दिया गया है। वहीं, कोंडा सुरेखा को वन और पर्यावरण और बंदोबस्ती विभाग दिया गया है। मंत्री डी अनसूया उर्फ सीताक्का को पंचायत राज, ग्रामीण विकास और महिला एवं बाल कल्याण आवंटित किया गया। सामने आई जानकारी के अनुसार, मंत्रिपरिषद में 6 और मंत्री नियुक्त किये जा सकते हैं।

First published on: Dec 09, 2023 04:35 PM

संबंधित खबरें